Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra XUV700 Price Hike November 2024

महिंद्रा XUV700 को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतने हजार बढ़ा दिए; 6-सीट वाले वैरिएंट किए बंद

  • महिंद्रा को पोर्टफोलियो में XUV700 सबसे पॉपुलर और मोस्ट इन डिमाडिंग मिड-साइज SUV है। इस फ्लैगशिप ICE SUV में कई सारे फीचर्स के साथ पैसेंजर्स के कम्फर्ट का भी ध्यान रखा गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 09:18 AM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा को पोर्टफोलियो में XUV700 सबसे पॉपुलर और मोस्ट इन डिमाडिंग मिड-साइज SUV है। इस फ्लैगशिप ICE SUV में कई सारे फीचर्स के साथ पैसेंजर्स के कम्फर्ट का भी ध्यान रखा गया है। यह भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है। ऐसे में अब कंपनी ने फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद इसकी कीमतों में 50,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी इसके चुनिंदा वैरिएंट में की गई है। कंपनी ने इसमें AX3 ट्रिम लेवल के तहत डीजल इंजन वाले दो नए वैरिएंट भी जोड़े हैं। वहीं, कंपनी ने इसके सभी 6-सीटर वैरिएंट बंद कर दिए हैं। चलिए सबसे पहले इसकी कीमतों पर नजर डालते हैं।

महिंद्रा XUV700 पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें
वैरिएंटनई कीमतपुरानी कीमतअंतर
MX MT 5S14.4913.9950,000
MX MT 5S ESP14.4914.490
MX MT 7S14.9914.4950,000
MX MT 7S ESP14.9914.990
AX3 MT 5S16.8916.3950,000
AX3 MT 5S ESP16.8916.890
AX3 AT 5S17.9917.990
AX5 MT 5S17.6917.690
AX5 MT 5S ESP18.1918.190
AX5 AT 5S19.2919.290
AX5 AT 7S19.7919.790
AX5 S AT 7S New18.4918.490
AX5 MT 7S18.1918.190
AX5 MT 7S ESP18.6918.690
AX7 MT 7S19.6419.4915,000
AX7 MT 6S-19.69-
AX5S MT 7S New16.8916.890
AX5S MT 7S New ESP17.3917.390
AX7 AT 7S21.2921.290
AX7 AT 6S-21.49-
AX7L AT 7S23.7923.790
AX7L AT 6S-23.99-
नई और पुरानी एक्स-शोरूम कीमतें लाख रुपए में है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 10.9 - 20.45 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 26.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

₹ 7.51 - 13.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:दिल्ली के प्रदूषण में कार को 'गैस चेंबर' बनने से रोक लेगा ये मैजिकल बटन!

6-सीटर वैरिएंट बंद किए
बहुत लंबे समय तक महिंद्रा XUV700 में 6S वैरिएंट की कमी थी, जो ड्राइवर द्वारा संचालित खरीदारों के लिए प्रीमियम रियर-सीट मोबिलिटी अपील देते थे। टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसे कॉम्पटीटर ने 6S वैरिएंट पेश किए और उत्साही लोगों ने इसका खूब विरोध किया। महिंद्रा ने जरूरत को महसूस किया और इस साल की शुरुआत में कैप्टन सीट वैरिएंट को जोड़ा। हालांकि, कुछ ही महीनों बाद महिंद्रा ने बिक्री पर सभी 6-सीट वैरिएंट बंद कर दिए हैं। इस बात की संभावना है कि ग्राहकों ने 6-सीट वाले मॉडल की तुलना में 7-सीटर वाले मॉडल को प्राथमिकता दी हो।

महिंद्रा XUV700 डीजल वैरिएंट की कीमतें
वैरिएंटनई कीमतपुरानी कीमतअंतर
MX MT 5S14.5914.590
MX MT 5S ESP15.0915.090
MX MT 7S14.9914.990
MX MT 7S ESP15.4915.490
AX3 MT 5S16.9916.990
AX3 MT 5S ESP17.4917.490
AX3 AT 5S18.5918.590
AX3 MT 7S17.99--
AX3 MT 7S ESP18.49--
AX5 MT 5S18.2918.290
AX5 AT 5S19.8919.890
AX5 MT 7S18.7918.790
AX5 S MT 7S New17.4917.490
AX5 S MT 7S ESP New17.9917.990
AX5 AT 7S20.3920.390
AX5S AT 7S New18.9918.990
AX7 MT 7S19.9919.990
AX7 MT 6S-20.19-
AX7 AT 7S21.8921.890
AX7 AT 6S-22.09-
AX7 AT AWD 7S23.0923.090
AX7L MT 7S22.7922.790
AX7L MT 6S-22.99-
AX7L AT 7S24.4924.490
AX7L AT 6S-24.69-
AX7L AT AWD 7S25.4925.490
नई और पुरानी एक्स-शोरूम कीमतें लाख रुपए में है।
ये भी पढ़ें:रोड टैक्स फ्री और रजिस्ट्रेशन फीस भी माफ, इस स्टेट से कार खरीदने में फायदा

महिंद्रा XUV700 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

महिंद्रा XUV700 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलता है, जो 155hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। केवल डीजल इंजन में ही ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।

XUV700 में के फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर स्पॉयलर और फॉलो मी होम हेडलाइट्स मिलते हैं। इसमें रियर वाइपर, डिफॉगर और डोर और बूट-लिड सुविधाओं के लिए अनलॉक दिया है। कार में LED टर्न इंडिकेटर दिए हैं। इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी मिलता है। टॉप स्पेक में स्टार्ट स्टॉप फंक्शन भी मिलता है।

अब बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग भी मिलती है। इसमें क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन आदि फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कुल 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री भी है। इसे ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें