नेक्सन, सोनेट, वेन्यू, ब्रेजा की धक-धक शुरू! 6 दिन बाद बाजार में आ रही महिंद्रा की नई SUV, कम कीमत में इतना कुछ मिलेगा
- महिंद्रा अपनी ऑल न्यू सब-फोर मीटर XUV3XO इस मीहने की 29 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। कंपनी लॉन्चिंग से पहले अपनी इस SUV के बार-बार टीजर जारी कर रही है। जिसके चलते ऑटो इंडस्ट्री में इसकी बज बन गई है।
महिंद्रा अपनी ऑल न्यू सब-फोर मीटर XUV3XO इस मीहने की 29 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। कंपनी लॉन्चिंग से पहले अपनी इस SUV के बार-बार टीजर जारी कर रही है। जिसके चलते ऑटो इंडस्ट्री में इसकी बज बन गई है। माना जा रहा है कि XUV3XO मार्केट में पहले से मौजूद XUV300 का नया वर्जन होगी। या फिर XUV300 को शायद रिप्लेस भी कर दे। भारतीय बाजार में XUV3XO का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी SUVs से होगा।
कंपनी ने जो नया टीजर जारी किया है उससे पता चल रहा है कि 2024 महिंद्रा XUV3XO में 7-स्पीकर के साथ म्यूजिक सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा, यह यूनिट हरमन-कार्डन से जोड़ी जाएगी। यानी जिन लोगों को म्यूजिक पसंद है उनके लिए ये फुल एंटरटेनमेंट का काम करेगी। इसके अलावाल टीजर में दिखाए गए दूसरे फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन, नया फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रेश सेंटर कंसोल, नया गियर लीवर और बहुत कुछ शामिल रहेगा।
महिंद्रा XUV3XO के डिजाइन की बात करें तो इसमें नए L-आकार के LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नई ग्रिल, नए सिरे से तैयार किए गए फ्रंट और रियर बंपर, C-आकार के LED टेललाइट्स, टेलगेट पर एक LED लाइट बार और एकदम नए डिजाइन के साथ एलॉय व्हील शामिल हैं। महिंद्रा XUV3XO को पावर देने के लिए 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन हो सकता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक AMT यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख के करीब हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।