भारत में मिलने वाली ये 8 कार फौलाद सी मजबूत, कंपनी ने इनमें कूट-कूटकर भरा लोहा; सभी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली
- कारों का क्रैश टेस्ट करके उन्हें सेफ्टी रेटिंग देने वाली ग्लोबल NCAP ने हाल ही में 3 कारों की रेटिंग जारी की है। इसमें महिंद्रा बोलेरो, होंडा अमेज और किआ कैरेंस शामिल है। यानी ये तीनों कार सेफ्टी के लिहाज से काफी कमजोर निकलीं।
कारों का क्रैश टेस्ट करके उन्हें सेफ्टी रेटिंग देने वाली ग्लोबल NCAP ने हाल ही में 3 कारों की रेटिंग जारी की है। इसमें महिंद्रा बोलेरो, होंडा अमेज और किआ कैरेंस शामिल है। यानी ये तीनों कार सेफ्टी के लिहाज से काफी कमजोर निकलीं। अब ग्लोबल NCAP नए प्रोटोकॉल के साथ क्रैश टेस्ट करती है। इस लिस्ट में जो 8 सबसे सेफ कार हैं हम उनके बारे में आपको बता रहे हैं। टॉप-5 की लिस्ट में कुल 8 मॉडल शामिल है। इसमें 3-3 कारों ने एक जैसे स्कोर किए। इस वजह से 1st, 3rd और 4th पोजीशन पर 2-2 कारों को जगह मिली। इन कार आपके और आपकी फैमिली के लिए पूरी तरह सेफ हैं। इन सभी को ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।