महिंद्रा की इस नई-नवेली SUV पर जमकर टूटे ग्राहक, बीते महीने मिले 9000 से ज्यादा खरीददार; करीब 100% बढ़ गई बिक्री
महिंद्रा XUV 3X0 में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से महिंद्रा की एसयूवी का बोलबाला रहा है। अगर बीते कुछ महीनों की बात करें तो महिंद्रा XUV 3X0 ग्राहकों के बीच लगातार पॉपुलर हो रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में महिंद्रा XUV 3X0 की बिक्री में सालाना आधार पर 97 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस दौरान महिंद्रा XUV 3X0 को कुल 9,562 नए खरीददार मिले। भारतीय मार्केट में महिंद्रा XUV 3X0 का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा पंच और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी से होता है। बता दें कि कंपनी ने अप्रैल, 2024 के अंत में अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 300 के अपडेटेड वर्जन xuv3X0 को लॉन्च किया था जिसे ग्राहकों का लगातार शानदार रिस्पांस मिल रहा है। बता दें कि महिंद्रा XUV 3X0 बीते महीने देश की टॉप-सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी शामिल रही थी। आइए जानते हैं महिंद्रा XUV 3X0 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
दमदार इंजन से लैस है महिंद्रा XUV 3X0
अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा XUV 3X0 में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110bhp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 117bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसके अलावा, कार में दिया गया 1.2-लीटर TGDI टर्बो पैट्रोल इंजन 130bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में ग्राहकों को ऑटोमेटिक और मैनुअल, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
कार में है 6-एयरबैग
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार के इंटीरियर में 10.25-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कर में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ADAS टेक्नोलॉजी के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.49 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।