Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki brezza becomes the best-selling compact suv of october 2024

₹8.34 लाख की इस छोटी SUV का पूरा देश दीवाना; नेक्सन, पंच, फ्रोंक्स भी छूटे पीछे, बिक्री में शान से बनी नंबर-1

मारुति सुजुकी ब्रेजा ने बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में 3 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,565 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले मारुति ब्रेजा को 16,050 नए ग्राहक मिले थे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 02:57 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा पंच, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अगर बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) ने इसमें टॉप पोजीशन हासिल किया। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, बीते महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा ने 3 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,565 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर, 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेजा को 16,050 नए ग्राहक मिले थे। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

करीब 50 पर्सेंट बढ़ गई किआ सोनेट की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने बीते महीने 45 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,419 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा पंच रही। टाटा पंच ने 3 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,740 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन ने 13 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 14,759 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई वेन्यू रही। हुंडई वेन्यू ने 6 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 10,901 यूनिट एसयूवी के बिक्री की। वहीं, छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में किआ सोनेट रही। किआ सोनेट ने 49 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,699 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:फिर टूटा स्कॉर्पियो का नंबर-1 बनने का सपना, हुंडई की इस SUV ने मार ली बाजी

दसवें नंबर पर रही टोयोटा टैसर

दूसरी और बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर महिंद्रा XUV 3X0 रही। महिंद्रा XUV 3X0 ने 97 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,562 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हुंडई एक्सटर रही। हुंडई एक्सटर ने 12 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 7,127 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में निसान मैग्नाइट रही। निसान मैग्नाइट ने इस दौरान 21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,119 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा टैसर रही। टोयोटा टैसर ने इस दौरान भारतीय मार्केट में कुल 3,092 नई एसयूवी की बिक्री की।

यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

Maruti Suzuki Brezza- 16,565

Maruti Suzuki Fronx- 16,419

Tata Punch- 15,740

Tata Nexon- 14,759

Hyundai Venue- 10,901

Kia Sonet- 9,699

Mahindra XUV 3XO- 9,562

Hyundai Exter- 7,127

Nissan Magnite- 3,119

Toyota Taisor 3,092

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें