Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra xuv 3xo including these 5 sub-compact suv are equipped with amazing safety features

धांसू सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये 5 सब-कॉम्पैक्ट SUV, जानिए पूरी डिटेल्स

महिंद्रा XUV 3X0 में 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स के तौर पर कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 02:03 PM
share Share

निकट भविष्य में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि हाल में ही इस सेगमेंट की पॉपुलर कार महिंद्रा XUV 3X0 को फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा, इस सेगमेंट की पॉपुलर एसयूवी टाटा नेक्सन को भी फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं महिंद्रा XUV 3X0 और इसे टक्कर देने वाली सेगमेंट की 5 धांसू एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा XUV 3X0 में 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि फीचर्स के तौर पर कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पावर ब्रेक और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है।

Tata Nexon

टाटा नेक्सन भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से एक पॉपुलर एसयूवी रही है। बता दें कि टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP और भारत NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर टाटा नेक्सन में 6-एयरबैग, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 धांसू कॉम्पैक्ट SUV

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेजा भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि सेफ्टी फीचर्स के तौर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा में 360-डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और 6-एयरबैग दिया गया है।

Kia Sonet

सेफ्टी के लिहाज से किआ सोनेट भारतीय मार्केट में मौजूद एक शानदार ऑप्शन है। बता दें कि किआ सोनेट में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है।

Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू डॉमेस्टिक मार्केट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। बता दें कि फीचर्स के तौर पर हुंडई वेन्यू में 6-एयरबैग, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें