Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai maruti volkswagen are preparing to launch three compact suv in 2025

खरीदनी है नई कॉम्पैक्ट SUV तो बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी में ये 3 धांसू मॉडल

दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अपकमिंग एसयूवी का नाम फॉक्सवैगन टेरा हो सकता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 11:03 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और किआ सोनेट जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, अगले साल यानी 2025 में मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और फॉक्सवैगन मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं अगले साल आने वाली ऐसी ही 3 धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Volkswagen Tera

दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग एसयूवी का नाम फॉक्सवैगन टेरा हो सकता है। डिजाइन के तौर पर कार में स्लिक एलइडी हेडलैंप, स्पोर्टी बंपर, 17-इंच का अलॉय-व्हील और कनेक्टेड एलइडी टेल लाइट्स मौजूद होगा। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.0-लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। बता दें कि कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें:डिजायर को 5-स्टार रेटिंग से मिलेगा फायदा, भारत के साथ इन देशों में बढ़ेगी SALE!

New Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू भारतीय मार्केट की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। बता दें कि हाल में ही हुंडई वेन्यू ने डॉमेस्टिक मार्केट में 6 लाख यूनिट एसयूवी बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। अब कंपनी अगले साल यानी 2025 में हुंडई वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपडेटेड हुंडई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

Maruti Fronx Facelift

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भारतीय मार्केट में सबसे तेजी से बिकने वाली एसयूवी में से एक है। अब कंपनी मारुति फ्रोंक्स के अपडेटेड वर्जन को अगले साल यानी 2025 में डॉमेस्टिक मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अपडेटेड मारुति फ्रोंक्स में पावरट्रेन के तौर पर हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो ग्राहकों को 30 kmpl माइलेज देगी। इसके अलावा, ग्राहकों को कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें