Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra xuv 3xo including these 3 models are great options of affordable adas car

खरीदनी है ADAS से लैस अफॉर्डेबल कार तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, कीमत ₹9.70 लाख से शुरू

महिंद्रा XUV 3X0 अपने AX5 L और AX7 L वेरिएंट में लेवल-2 ADAS के साथ आती है। बता दें कि सेफ्टी सूट में लेन-कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 11:32 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय कार ग्राहकों के बीच ADAS टेक्नोलॉजी लगातार पॉपुलर हो रही है। बता दें कि एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का इस्तेमाल ड्राइवर की सुरक्षा को बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं की जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है। अगर आप भी अफॉर्डेबल कीमत में ADAS से लैस कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं ADAS से लैस ऐसे ही 3 शानदार ऑप्शन के बारे में विस्तार से।

Kia Sonet Facelift

किआ सोनेट अपने GTX प्लस और X-लाइन ट्रिम्स में ADAS ऑफर करती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 14.82 लाख रुपये और 15.67 लाख रुपये है। बता दें कि सेफ्टी सूट में लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, हाई-बीम असिस्ट और लेन-कीप असिस्ट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति छोड़ इस कंपनी की CNG कारों पर टूटे लोग, अकेले इस SUV ने लूटी 68% मार्केट

New Honda Amaze

दूसरी ओर हाल में ही लॉन्च की गई अपडेटेड होंडा अमेज के टॉप-स्पेक ZX ट्रिम में भी ADAS शामिल है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.70 लाख रुपये से 10.90 लाख के बीच है। बता दें कि नई जनरेशन होंडा अमेज में अब फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेनवॉच कैमरा और लेन-कीप असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।

Mahindra XUV 3X0

महिंद्रा XUV 3X0 अपने AX5 L और AX7 L वेरिएंट में लेवल-2 ADAS के साथ आती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.24 लाख रुपये से 13.74 लाख रुपये के बीच है। बता दें कि सेफ्टी सूट में लेन-कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें