Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra thar roxx will be launched on 15 august know its features

मार्केट में धूम मचाने आ रही 5-डोर महिंद्रा थार, लॉन्च डेट भी है कंफर्म; जानिए इसकी खासियत

देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने कुछ दिन पहले अपनी अपकमिंग एसयूवी 5-डोर थार का नाम बताया था। यह एसयूवी महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) होगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 11:32 AM
share Share
Follow Us on

नई ऑफ-रोडिंग एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने कुछ दिन पहले अपनी अपकमिंग एसयूवी 5-डोर थार का नाम बताया था। यह एसयूवी महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) होगी जो मौजूदा 3-डोर थार का 5-डोर वर्जन होग। बता दें कि अपकमिंग 5-डोर थार में अंदर और बाहर कई बदलाव किए गए हैं और यह पहले से ज्यादा अपमार्केट होगी। इसके अलावा, एसयूवी के इंटीरियर में भी कई मॉडर्न फीचर्स जोड़े जाएंगे। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान मार्केट में देखा गया है। बता दें कि कंपनी महिंद्रा थार रॉक्स को 15 अगस्त, 2024 को लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:मार्केट में तहलका मचाने आ रही हुंडई की ये धांसू SUV, जानिए कब होगी लॉन्च

कुछ ऐसी होगी डिजाइन

बता दें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स का एक टीजर भी जारी किया था। टीजर से पता चलता है कि अपकमिंग एसयूवी के फ्रंट फेशिया में एक नया ग्रिल सेक्शन, गोलाकार LED हेडलैंप और एक नया लुक लाने के लिए इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए जाएंग। इसके अलावा, महिंद्रा थार रॉक्स में नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स, रियर फेंडर के ऊपर 4×4 बैजिंग, मोटी ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग और C-शेप्ड LED टेल लैंप्स होंगे। इसका आकार मौजूदा थार से बड़ा होगा जबकि इसका व्हीलबेस भी बड़ा होगा जिससे बेहतर पहुंच के लिए पीछे के दरवाजे भी बड़े होंगे। बता दें कि मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा और 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा।

ये भी पढ़ें:फॉर्च्यूनर का खेल बिगाड़ने आ रही ये धांसू SUV, लॉन्च से पहले लीक हुए डिटेल्स

10.25-इंच स्क्रीन से लैस होगी एसयूवी

दूसरी ओर फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग 5-डोर वर्जन में डुअल-पैन सनरूफ और एक नया इंटीरियर थीम के साथ-साथ 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। वहीं, अपकमिंग एसयूवी की फीचर्स लिस्ट में 360-डिग्री कैमरा, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, एलईडी फॉग लैंप और बहुत कुछ शामिल होगा। जबकि पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में मौजूदा 2.2-लीटर 4-सिलेंडर डीजल और 2.0-लीटरपेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें