Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai alcazar facelift is preparing to launch in the festive season of 2024

मार्केट में तहलका मचाने आ रही हुंडई की ये धांसू SUV, लॉन्च होते ही खरीदने टूटेंगे ग्राहक! जानिए कब होगी लॉन्च

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि इस फेस्टिव सीजन में अपडेटेड एसयूवी डेब्यू करने के लिए तैयार है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 10:13 AM
share Share

निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई अगले 12 से 18 महीनों के दौरान भारत में कई नए मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही रही है। बता दें कि जनवरी, 2024 में अपडेटेड क्रेटा के लॉन्च के बाद मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार को मिड-साइकिल अपडेट देने जा रही है। अपडेटेड हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar Facelift) को इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि इस फेस्टिव सीजन में अपडेटेड हुंडई अल्काजार डेब्यू करने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं अपडेटेड हुंडई अल्काजार के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:फॉर्च्यूनर का खेल बिगाड़ने आ रही ये धांसू SUV, लॉन्च से पहले लीक हुए डिटेल्स

कुछ ऐसा होगा एसयूवी का डिजाइन

टेस्टिंग के दौरान लीक हुए स्पाइ शॉट्स से अपकमिंग हुंडई अल्काजार के डिजाइन और कई बड़े फीचर्स का पता चलता है। एकबार फिर हुंडई अल्काजार 6 और 7-सीटर में लेटेस्ट सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन के साथ आने वाली है। इसके अलावा, नए अल्काजार में न्यू डिजाइन किए गए स्वर्ल-टाइप अलॉय व्हील और एक फ्रेश फ्रंट ग्रिल के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और हेडलैम्प होंगे। जबकि लेटेस्ट स्पाइ शॉट्स में क्रीज और स्किड प्लेट के साथ एक साइड प्रोफाइल दिखाई देती है। इसके अलावा, अपडेटेड मॉडल में नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ-साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप भी शामिल होंगे जो इसके लुक को और बेहतर बनाएंगे।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 धांसू टोयोटा SUV

इतनी हो सकती है कीमत

अपडेटेड हुंडई अल्काजार का मार्केट में सीधा मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो से रहेगा। एसयूवी के केबिन में आपको वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलेंगी। इसके अलावा, एसयूवी में लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलने जा रहा है। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में मौजूदा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल को जारी रखा जाएगा। हुंडई अल्काजार की एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल 16.80 लाख रुपये से लेकर 21.30 लाख रुपये तक है। फेसलिफ्ट के आने से कीमत में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें