अभी ऑर्डर करने पर 2026 में मिलेगी इस SUV की डिलीवरी! 1.5 साल हुआ इसका वेटिंग
महिंद्रा थार रॉक्स का वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंच गया है। मतलब कि अगर आप इस एसयूवी को अभी ऑर्डर करते हैं, तो संभवत: इसकी डिलीवरी 2026 में मिलेगी।
महिंद्रा थार रॉक्स पहले से ही महिंद्रा के लिए एक बड़ी सफलता रही है। 15 अगस्त 2024 को डेब्यू करने वाली यह एसयूवी आज काफी डिमांड में है। निर्माता ने 3 अक्टूबर को बुकिंग लेना शुरू किया था, जब सिर्फ एक घंटे में 1.76 लाख से अधिक यूनिट बिक गई थीं। 5-डोर थार की बुकिंग बढ़ रही है और साथ ही वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है। एक हालिया रॉक्स ऑर्डर से पता चलता है कि वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंच गया है, क्योंकि अनुमानित डिलीवरी मई 2026 होने का अनुमान है।
डिमांड और ताबड़तोड़ बुकिंग के साथ यह स्पष्ट था कि वेटिंग टाइम जल्द ही एक या दो साल तक पहुंच जाएगा। महिंद्रा ने आधिकारिक मीडिया ड्राइव्स के दौरान कहा था कि उनके पास बुकिंग शुरू होने के समय एक निश्चित संख्या में यूनिट तैयार होंगी। हालांकि, उन्होंने कोई संख्या नहीं बताई थी।
निर्माता नासिक प्लांट में थार बनाती है। यह प्लांट हर महीने कुल 9,500 थार का उत्पादन कर सकती है। यह थार (3-डोर) और थार रॉक्स दोनों का संयुक्त आंकड़ा है। इसमें हर महीने 6500 यूनिट रॉक्स और 3,000 यूनिट 3-डोर की हो सकती हैं।
क्या खासियत है?
महिंद्रा थार रॉक्स 6 मुख्य ट्रिम्स व 18 वैरिएंट के साथ एक वाइड लाइनअप प्रदान करता है। इसमें 7 एक्सटीरियर कलर स्टेल्थ ब्लैक, टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, डीप फॉरेस्ट, नेबुला ब्लू, बैटलशिप ग्रे और बर्न्ट सिन्ना शामिल हैं। 4×4 वैरिएंट का इंटीरियर दो कलर आइवरी और मोचा में आता है। मोचा वैरिएंट की डिलीवरी जनवरी 2025 से ही शुरू होगी। हालांकि, आफ्टरमार्केट दुकानें पहले ही वाहन के लिए कस्टम मोचा इंटीरियर बनाना शुरू कर चुकी हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स के फीचर्स
5-डोर रॉक्स अपने 3-डोर वाले वैरिएंट से बड़ी है, जिसमें एक '6-पैक' ग्रिल, नए पहिये, एलईडी डीआरएल और पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसके बड़े केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, हरमन कार्डन 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर एसी वेंट और पैनोरमिक सनरूफ जैसी खास फीचर्स मिलते हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स का इंजन
महिंद्रा ने इसे 2.2-लीटर mHawk डीजल और 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन से लैस किया है। दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमतें
थार रॉक्स की कीमतें बेस पेट्रोल वैरिएंट के लिए ₹12.99 लाख और एंट्री-लेवल डीजल के लिए 13.99 लाख से शुरू होती हैं, जिसमें टॉप-एंड 4WD वैरिएंट की कीमत 22.49 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।