Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Ye S7 Electric SUV Revealed In China All Key Details

होंडा चुपके से लेकर आ गई अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, 500Km रेंज के साथ बहुत कुछ मिलेगा; टेस्ला से होगा सीधा मुकाबला

  • होंडा कार्स ने चुपके से अपने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर पोर्टफोलियो का बढ़ा दिया है। कंपनी ने न्यू Ye S7 EV SUV को यहां के बाजार में पेश कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 11:05 AM
share Share

होंडा कार्स ने चुपके से अपने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर पोर्टफोलियो का बढ़ा दिया है। कंपनी ने न्यू Ye S7 EV SUV को यहां के बाजार में पेश कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक SUV जापानी ब्रांड की नई Ye रेंज की BEV का हिस्सा है, जिसमें P7 और S7 SUV के साथ GT कॉन्सेप्ट सेडान शामिल हैं। Ye S7 को सबसे पहले 2024 बीजिंग ऑटो शो में दिखाया गया था। जिसके बाद इसे चीन के MIIT (मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) की वेबसाइट पर दिखाया गया। हालांकि, अब इसकी ऑफिशियली डिटेल सामने आ चुकी है।

होंडा Ye S7 EV का डिजाइन
होंडा की न्यू Ye S7 EV SUV के डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक SUV में एक शार्प फ्रंट फेशिया मिलता है, जिसमें Y-आकार के LED हेडलैंप के साथ-साथ एक पूरी चौड़ाई वाला LED DRL दिया है। साइड की तरफ इसमें कन्वेंशनल मिरर की जगह फ्लश डोर हैंडल और कैमरा-बेस्ड ORVM देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा, एयरो-एफिशिएंट व्हील भी पैकेज का हिस्सा हैं। पीछे की तरफ वर्टिकल LED एलिमेंट दिए गए हैं, जो पूरी चौड़ाई वाले LED DRL से जुड़े हैं, जिससे H टैक्स का शेप नजर आता है।

ये भी पढ़ें:देश की 5 सबसे सस्ती पैनारोमिक सनरूफ वाली SUV, कीमत सुनकर बना लेंगे खरीदने का मन!

होंडा Ye S7 EV का इंटीरियर
बात की जाए होंडा की इस SUV के इंटीरियर की तो इसके केबिन के अंदर, एक बड़ा वर्टिकल माउंटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक छोटा ड्राइवर डिस्प्ले मल्टी-लेयर डैशबोर्ड लेआउट के साथ जोड़ा गया है। इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक बड़ा डुअल सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और बहुत कुछ सारे फीचर्स की झलक साफ दिखाई देती है।

होंडा Ye S7 EV बैटरी पैक
माना जा रहा है कि S7 एक बॉर्न-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 268 bhp सिंगल-मोटर RWD सेटअप और 469 bhp वाला AWD डुअल-मोटर सेटअप शामिल है। हालांकि, बैटरी पैक और रेंज के आंकड़ो को अभी डिस्क्लोज नहीं किया गया है। कंपनी इसमें CATL-सोर्स्ड टर्नरी लिथियम बैटरी पैक का उपयोग करेगी। जो रिपोर्ट सामने आई हैं उसमें ऐसा कहा गया है कि ये सिंगल चार्ज पर 500Km से ज्यादा की रेंज देगी।

ये भी पढ़ें:फुल टैंक पर 1200KM दौड़ने वाली इस SUV ने बदला सारा गणित, 6 मॉडल की बोलती बंद!

होंडा Ye S7 EV का डायमेंशनअब बात की जाए कार के डायमेंशन की तो होंडा ये S7 इलेक्ट्रिक SUV की लंबाई 4,750mm, चौड़ा 1,930mm और ऊंचाई 1,625mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,930mm होगा। इस कार के डायमेंशन के फिगर चीनी बाजार में टेस्ला मॉडल Y और फोर्ड मस्टैंग Mach-E को साफ तौर पर टक्कर देता नजर आता है। कंपनी इसका प्रोडक्शन होंडा डोंगफेंग जॉइंट वेंचर द्वार करेगी। वहीं, इसे SUV को इस साल के आखिर तक चानी बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें