Hindi Newsऑटो न्यूज़MV Agusta Bringing New Motorcycle On Diwali 31 October

दीवाली के दिन इटैलियन कंपनी कर सकती है धमाका! इस नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने का प्लान

  • भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई कंपनियां डिस्काउंट और ऑफर्स से ग्राहकों को लुभा रही हैं। वहीं कुछ कंपनियां नए प्रोडक्ट लाकर मार्केट में अपनी सेल्स को बढ़ाने की कोशिश में लगी हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 08:05 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई कंपनियां डिस्काउंट और ऑफर्स से ग्राहकों को लुभा रही हैं। वहीं कुछ कंपनियां नए प्रोडक्ट लाकर मार्केट में अपनी सेल्स को बढ़ाने की कोशिश में लगी हैं। 31 अक्टूबर को दीवाली के साथ फेस्टिव ऑफर खत्म होने वाला है। ऐसे में इससे पहले कई कंपनियां इन बचे हुए दिनों को भुनाना चाहती हैं। दरअसल, इटैलियन टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर MV अगस्ता भी 31 अक्टूबर यानी दीवाली के मौके पर अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

वैसे तो अभी इस बात पर भी सस्पेंस है कि कंपनी कौन सा मॉडल लॉन्च करेगी। हालांकि, इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यह कंपनी की रेट्रो स्टाइल वाली स्पोर्ट बाइक सुपरवेलोस का अपडेटेड मॉडल हो सकता है। इस साल की शुरुआत में कंपनी के CEO ह्यूबर्ट ट्रूकेनपोलज ने पुष्टि की थी कि नए 3-सिलेंडर इंजन के साथ सुपरवेलोस 1000 को लाया जाएगा। बस यही ये वजह है कि इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:31 अक्टूबर तक नहीं खरीदी ये कार तो 12 लाख रुपए हो जाएगी महंगी

सुपरवेलोस का नया मॉडल हो सकता है लॉन्च
CEO ने तब यह भी कहा था कि नया इंजन उसकी ब्रुटेल और ड्रैगस्टर रेंज के लिए डेवलप किया जाएगा। साथ ही, इस रेंज को अपडेट होने में काफी समय लगेगा। ऐसे में सुपरवेलोस इन मॉडल्स से पहले दस्तक दे सकती है। इसके टीजर में जो फोटो सामने आया है उसमें इस अपकमिंग बाइक का पिछला हिस्सा दिखाया गया है, जिसमें मौजूदा सुपरवेलोस के सिंगल एग्जॉस्ट की तुलना में अट्रैक्टिव ट्रिपल-एग्जॉस्ट डिजाइन मिलता है। लेटेस्ट बाइक का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इसमें कुछ कॉस्मैटिक चेंजेस देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इनके लिए मारुति बलेनो हो गई टैक्स फ्री! लोगों को पूरे 1.25 लाख रुपए बच रहे

3-सिलेंडर इंजन, गोलाकार LED हेडलैंप
नई MV अगस्ता सुपरवेलोस में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ गोल LED हेडलैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार, गोलाकार LED हेडलैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें नया 3-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। हालांकि, इसके आउटपुट आंकड़े सामने नहीं आए हैं। मौजूदा मॉडल में 798cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन मिलता है, जो 13,250rpm पर 153hp की पावर और 10,100rpm पर 88Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल की मौजूदा कीमत करीब 20 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें