Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Alcazar facelift interior and new features revealed

ऐसा इंटीरियर जिस पर से नजर हटाना मुश्किल! 9 सिंतबर को लॉन्च होगी हुंडई की ये नई कार, इतने रुपए में हो रही बुकिंग

  • हुंडई की अपकमिंग अल्काजार फेसलिफ्ट लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। कंपनी 9 सितंबर को इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग और कीमतों का अनाउंस करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले इसके टीजर और फोटोज की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

हुंडई की अपकमिंग अल्काजार फेसलिफ्ट लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। कंपनी 9 सितंबर को इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग और कीमतों का अनाउंस करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले इसके टीजर और फोटोज की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। कंपनी ने अपनी न्यू अल्काजार में अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर दिया है। इसके जो फोटोज सामने आए हैं उससे ये साफ ही कि ये पहले की तुलना में ज्यादा लग्जरी और प्रीमियम है। कंपनी इसकी बुकिंग 22 अगस्त से शुरू कर चुकी है। इसे 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी मिड सितंबर से शुरू हो जाएगी।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का इंटीरियर

न्यू अल्काजार फेसलिफ्ट में क्रेटा से नया लुक वाला डैशबोर्ड जिया है, जिसमें 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन एक दूसरे के पास में रखी गई है। इंटीरियर में टैन (नोबल ब्राउन) और डार्क ब्लू (हेज नेवी) में डुअल-टोन थीम है। जैसा कि हुंडई द्वारा जारी किए गए फोटोज में देखा जा सकता है। यह डुअल-टोन कॉम्बीनेशन अल्काजार के केबिन को क्रेटा से अलग बनाता है। इसमें आगे और पीछे कैप्टन सीट भी नए लेआउट के साथ मिलते हैं।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

डैशबोर्ड की तरह ही डुअल-टोन स्कीम में फिनिश की गई है। सेकेंड रो की अलग-अलग सीटों में फोल्डेबल एक्सटेंशन के साथ बहुत बड़े हेडरेस्ट हैं। यह एरिया ज्यादा बड़ा है, क्योंकि हुंडई ने कैप्टन की सीटों के बीच रखे गए फिक्स्ड सेंटर कंसोल को हटा दिया है। इससे सीटों के बीच स्पेस मिल गया है, क्योंकि अब उन्हें अलग-अलग आर्मरेस्ट दिए हैं। कोई भी आसानी से सेकेंड रो से थर्ड रो में जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इन सीटों में बेहतर कुशनिंग दी है। जो ज्यादा कम्फर्टेबल होंगी।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

अब बात करें फीचर्स की तो 6 सीटों वाले कॉन्फिगरेशन के साथ अल्काजार फेसलिफ्ट की सभी चार अलग-अलग सीटों को कूल किया जा सकता है। 7 सीटों वाले ऑप्शन में यह फीचर्स सिर्फ आगे की सीटों तक ही सीमित है। सेकेंड रो के लिए वायरलेस और USB चार्जिंग पैड अब आगे की रो के आर्मरेस्ट के पीछे चले गए हैं। आगे की सीटें ड्राइवर और पैसेंजर के लिए इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं। ड्राइवर की सीटों में वेलकम रिट्रैक्ट के साथ मेमोरी फंक्शन दिया है।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

सेंटर कंसोल में ब्रश एल्युमीनियम ट्रिम है। इसमें ड्राइव मोड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के लिए बटन दिए हैं। हाई वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा नई अल्काजार में क्रेटा की तरह ही ADAS, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, LED लाइट, पैनोरमिक सनरूफ और कुछ अन्य बिट्स मौजूदा मॉडल से फेसलिफ्ट में भी मौजूद रहेंगे। इसमें नए एलॉय व्हील डिजाइन के साथ आगे और पीछे की तरफ नया लुक मिलता है।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के पावरट्रेन ऑप्शन
बात करें हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के इंजन ऑप्शन को तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिलेगा जो 160hp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, 1.5-लीटर टर्बो डीजल मिलेगा, जो 115hp पावर जनरेट करेगा। ग्राहक पेट्रोल इंजन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT और डीजल के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस SUV में भी मौजूदा मॉडल की तरह ही स्नो, सेंड और मड के लिए प्रीसेट के साथ कई ट्रैक्शन कंट्रोल मोड भी दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें