Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Thar Petrol and Diesel Mileage Revealed check details

भौकाल के चक्कर में पछताना न पड़ जाए? महिंद्रा थार लेने से पहले देख लें इसका माइलेज, जानिए पेट्रोल और डीजल में कितना अंतर

कई लोग भौकाल के चक्कर में महिंद्रा थार खरीद तो लेते हैं, लेकिन कुछ दिन में उसके कम माइलेज से परेशान हो जाते हैं। आपको इस तरह पछताना न पड़े, इसके लिए आज हम यहां महिंद्रा थार के माइलेज के बारे में डिटेल से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि पेट्रोल और डीजल में किस मॉडल का माइलेज सबसे ज्यादा है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप महिंद्रा की थार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां 2024 थार के माइलेज का खुलासा करने जा रहे हैं। कंपनी ने इसके ARAI द्वारा दावा किए गए माइलेज का खुलासा किया है। आइए नीचे थार पेट्रोल और डीजल के आधिकारिक माइलेज पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक अवतार में एंट्री की तैयारी कर रही महिंद्रा थार, जानिए डिटेल्स

महिंद्रा थार के माइलेज का खुलासा

पावरट्रेन-वाइज 2024 महिंद्रा थार का माइलेज (ARAI)
2.0L टर्बो पेट्रोल (MT, AT)12.40kmpl
2.2L डीजल (MT, AT)15.20kmpl
1.5L डीजल (MT)उपलब्ध नहीं

ऊपर दिए गए आंकड़े ARAI द्वारा जारी किए गए हैं। इसकी टेस्टिंग 30 किमी. प्रति घंटे की औसत गति से की गई है। हालांकि, रियल वर्ल्ड का माइलेज काफी अलग हो सकता है, क्योंकि माइलेज ड्राइविंग स्टाइल, ट्रैफिक, मौसम और रोड के ऊपर भी निर्भर करता है। टेस्टिंग को एयर कंडीशनर बंद करके किया जाता है।

महिंद्रा थार पावरट्रेन विनिर्देश

महिंद्रा थार 3 इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें एक 2.0L टर्बो पेट्रोल, दूसरा 2.2L डीजल इंजन और एक 1.5L डीजल इंजन है। इसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं। थार RWD में छोटा 1.5L डीजल इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

2024 महिंद्रा थार पावरट्रेन स्पेक
इंजन2.0L टर्बो पेट्रोल2.2L डीजल1.5L डीजल
ट्रांसमिशन6MT, 6TC6MT, 6TC6MT
ड्राइवट्रेन4WD4WDRWD
पावर152PS @ 5000rpm 132PS @ 3750rpm
 
119PS @ 3500rpm
टॉर्क300Nm @ 1250-3000rpm (MT)
320Nm @ 1500-3000rpm (AT)
300Nm @ 1600-2800rpm300Nm @ 1750-2500rpm

2024 महिंद्रा थार की कीमतें

2024 महिंद्रा थार 3-डोर की कीमत 11.35 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। वहीं, महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 20.49 लाख रुपये तक जाती है। थार रॉक्स 14 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें थार रॉक्स mx1 रियर व्हील ड्राइव बेस मॉडल है। महिंद्रा थार roxx ax7l रियर व्हील ड्राइव डीजल AT टॉप मॉडल है।

किससे है मुकाबला?

महिंद्रा थार भारतीय बाजार में मारुति सुज़ुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा जैसे ऑफ रोड-ओरिएंटेड एसयूवी के साथ मुकाबला करता है। थार रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट भी महिंद्रा बोलेरो निओ को टक्कर देती है।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है नई महिंद्रा थार राॅक्स, 5 पॉइंट में समझें इसकी खासियत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें