Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra sold more than 43000 units cars in august 2024

ताबड़तोड़ SUV बिक्री के दम पर महिंद्रा ने लूटा मार्केट! बीते महीने बेच डाली 43000 से ज्यादा कार; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा (Mahindra) की कारें जबरदस्त पॉपुलर हैं। कंपनी की कारों में महिंद्रा XUV 3X0, XUV 700, थार, बोलेरो और स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 02:33 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा (Mahindra) की कारें जबरदस्त पॉपुलर हैं। कंपनी की कारों में महिंद्रा XUV 3X0, XUV 700, थार, बोलेरो और स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है। एक बार फिर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में महिंद्रा ने बिक्री में झंडा गाड़ दिया। महिंद्रा ने बीते महीने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 43,277 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में महिंद्रा ने कुल 37,270 यूनिट कार की बिक्री की थी। इस दौरान महिंद्रा की बिक्री में सालाना आधार पर 16.12 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने अपनी पॉपुलर 3-डोर थार को 5-डोर वर्जन में लॉन्च किया है जिसे मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:घरेलू मार्केट में घटी होंडा के कारों की डिमांड लेकिन 150% से ज्यादा बढ़ा निर्यात

दमदार इंजन से लैस है थार रॉक्स

अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी में 2.2-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। ग्राहकों को एसयूवी के इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से होगा।

ये भी पढ़ें:टाटा की धड़कन बढ़ी! MG की इलेक्ट्रिक कारें तेजी से कैप्चर कर रहीं EV मार्केट

कुछ ऐसे हैं एसयूवी के फीचर्स

अगर डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में नई ग्रिल, C-शेप्ड एलइडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, सर्कुलर फॉग लैंप, डुअल टोन अलॉय व्हील और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल दिए गए हैं। इसके अलावा, फीचर्स के तौर पर महिंद्रा थार रॉक्स के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। कंपनी ने 5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स को 12.99 लाख की एक्स-शोरूम कीमत से लेकर 13.99 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें