घर में ढेर, बाहर शेर; घरेलू मार्केट में घटी होंडा के कारों की डिमांड लेकिन 150% से ज्यादा बढ़ा एक्सपोर्ट, जानिए डिटेल्स
होंडा (Honda) ने बीते महीने कुल 5,817 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में होंडा ने सिर्फ 2,189 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया था।
भारतीय ग्राहकों के बीच होंडा (Honda) की कारें हमेशा से पॉपुलर रही है। हालांकि, बीते कुछ समय से होंडा के कारों के डिमांड में लगातार गिरावट देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई कंपनी के कार बिक्री की बात करें तो एक बार फिर निराशा हाथ लगी। होंडा ने बीते महीने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 5,326 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में होंडा ने भारतीय मार्केट में कुल 7,880 यूनिट कार की बिक्री की थी। यानी कि इस दौरान सालाना आधार पर होंडा के कारों की बिक्री में 32.41 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। बता दें कि कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें होंडा अमेज फेसलिफ्ट भी शामिल है।
150 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गया होंडा का एक्सपोर्ट
दूसरी ओर होंडा ने इसी दौरान एक्सपोर्ट में कमाल कर दिया। होंडा ने बीते महीने कुल 5,817 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में होंडा ने सिर्फ 2,189 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया था। यानी की सालाना आधार पर होंडा के एक्सपोर्ट में 165.74 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, अगर कंपनी की डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट को मिलाकर बात करें तो बीते महीने होंडा ने 11,143 यूनिट कारों की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में यह आंकड़ा 10,069 यूनिट था। इस दौरान होंडा की कुल कार बिक्री में सालाना आधार पर 10.67 पर्सेंट की बढ़ोतरी दिखाई दी।
जल्द होगी अपडेटेड होंडा अमेज की एंट्री
बता दें कि कंपनी आने वाले महीनों में अपनी पॉपुलर सेडान होंडा अमेज का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। होंडा अमेज देसी ग्राहकों के बीच हमेशा से पॉपुलर रही है। हालांकि, बीते कुछ समय से होंडा अमेज की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। अब कंपनी होंडा अमेज की बिक्री को बढ़ाने के लिए इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साल 2024 के अंत तक ग्राहकों को अपडेटेड होंडा अमेज शोरूम में मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।