Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Scorpio Discounts January 2025

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो को कर दिया सस्ता! इस महीने खरीदने पर ₹70000 का फायदा, इतने में मिल जाएगी

  • महिंद्रा के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल स्कॉर्पियो है। कंपनी स्कॉर्पियो के दो मॉडल बेच रही है। जिसमें क्लासिक और शामिल है। ऐसे में कंपनी इस महीने यानी जनवरी 2025 में अपनी इस SUV पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लाई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल स्कॉर्पियो है। कंपनी स्कॉर्पियो के दो मॉडल बेच रही है। जिसमें क्लासिक और शामिल है। ऐसे में कंपनी इस महीने यानी जनवरी 2025 में अपनी इस SUV पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लाई है। दरअसल, इस महीने आप स्कॉर्पियो N खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको कैश डिस्काउंट के साथ एक्सेसरैजी ऑफर का भी फायदा मिलेगा। जिसके चलते करीब 70 हजा रुपए की तगड़ी बचत हो जाएगी। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक मिलेगा। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमतें 13.99 लाख रुपए से 24.69 लाख रुपए तक हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो N पर ऑफर जनवरी 2025
वैरिएंटस्कॉर्पियो Nस्कॉर्पियो N Z2
कैश डिस्काउंट₹45,000₹10,000
एक्सेसरीज ऑफर₹25,000₹20,000
टोटल₹70,000₹30,000
ये भी पढ़ें:पेट्रोल या CNG... ₹5.32 लाख की इस 7-सीटर के इस वैरिएंट की डिमांड ज्यादा

महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, बटन दिया है।

इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले हो गया हुंडई क्रेटा EV की कीमत का खुलासा! इतनी होगी शुरुआती प्राइस

महिंद्रा स्कॉर्पियो N का इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो N में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। इसे ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें