Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Scorpio Classic Boss Edition All you need to know

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के बॉस एडिशन में ऐसा क्या खास, जो सबको बना रहा अपना दीवाना

महिंद्रा ने हाल ही में स्कॉर्पियो क्लासिक का बॉस एडिशन लॉन्च किया है। यह कई खास गजब फीचर्स से लैस है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 10:07 PM
share Share

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने हाल ही में स्कॉर्पियो क्लासिक का एक खास वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसे बॉस वैरिएंट कहा जाता है। यह नया वैरिएंट गजब के एक्सटीरियर अपडेट और ऐड-ऑन इंटीरियर के साथ आता है। हालांकि, यह कंपनी द्वारा नहीं मिलता है, लेकिन इसे ऑफिशियल महिंद्रा डीलरशिप से एक्सेसरीज पैक के रूप में खरीदा जा सकता है, जहां आपको इसकी सटीक प्राइस और उपलब्धता के बारे में पता चलेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:कोटक महिंद्रा की बड़ी डील, इस बैंक के पर्सनल लोन बुक के अधिग्रहण का किया ऐलान

कैसा है एक्सटीरियर?

ये SUV एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एक्सटीरियर डार्क क्रोम डिटेल्स और फॉग लैंप हाउसिंग के साथ आती है। अन्य डिटेल्स की बात करें तो इसमें हेडलाइट्स, बोनट स्कूप, साइड इंडिकेटर, टेललाइट्स और रियर रिफ्लेक्टर के आस-पास डार्क क्रोम फिनिश मिलता हैं। एसयूवी को ब्लैक पाउडर कोटिंग के साथ रियर गार्ड भी मिलता है।

इसका इंटीरियर कैसा है?

स्कॉर्पियो बॉस एडिशन को बैज इंटीरियर के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलती है। केबिन में एक कम्फर्ट किट भी मिलता है, जिसमें आगे की सीटों के लिए कुशनिंग और नेक पिलो मिलती है। ये महिंद्रा लोगो के साथ उभरे हुए हैं, जबकि सीटों के बैकरेस्ट में 'स्कॉर्पियो' लिखा गया है। मिड-स्पेक वैरिएंट चुनने वाले ग्राहकों को रियर-व्यू कैमरा भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है नई SUV तो महिंद्रा XUV 3X0 है एक शानदार ऑप्शन, पॉइंट वाइज जानिए खासियत

इंजन पावरट्रेन

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में रेगुलर स्कॉर्पियो का पावरट्रेन ही मिलता है। इसमें 2.2-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 130bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मिल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें