Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kotak Mahindra Bank to acquire standard chartered india 4100 cr rs personal loan book detail is here

कोटक महिंद्रा की बड़ी डील, इस बैंक के पर्सनल लोन बुक के अधिग्रहण का किया ऐलान

  • कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि 30 सितंबर 2024 तक इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 4,100 करोड़ रुपये है, जिसमें स्टैंडर्ड लोन भी शामिल हैं। ये केंद्रीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 06:29 PM
share Share

प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (KMBL) ने भारत में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के पर्सनल लोन बुक कारोबार के अधिग्रहण का ऐलान किया है। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस अधिग्रहण की जानकारी दी। बैंक ने बताया कि 30 सितंबर 2024 तक इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 4,100 करोड़ रुपये है, जिसमें स्टैंडर्ड लोन भी शामिल हैं। ये केंद्रीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक है। बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक का ट्रांजैक्शन अगले तीन महीने में पूरा हो जाएगा। कोटक बैंक का लक्ष्य मौजूदा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के लोन ग्राहकों के लिए बिना किसी रुकावट के ट्रांजिशन को सुनिश्चित करना है।

क्या कहा बैंक अधिकारी ने

कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारी अंबुज चांदना ने कहा- यह ट्रांजैक्शन हमारी रिटेल एसेट डेवलपमेंट स्ट्रैटजी का सपोर्ट करता है और रिटेल लोन देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। यह हाई क्वालिटी वाले कस्टमर बेस तक पहुंच प्रोवाइड करता है। हम कोटक समूह के सफल एकीकरण ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, एक मजबूत परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अधिग्रहण और विलय पर जोर

KMBL के एमडी और सीईओ अशोक वासवानी ने पहले इस बात पर जोर दिया था कि बैंक विलय और अधिग्रहण के अवसरों के लिए खुला है। 1 अक्टूबर को CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- हमने विलय और अधिग्रहण (एमएंडए) से कभी परहेज नहीं किया है। हम आज भी इससे पीछे नहीं हट रहे हैं। हम आने वाले हर अवसर को देखते हैं और जब भी अवसर आएगा, मूल्यांकन करेंगे।

बैंक के शेयर का हाल

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के शेयर की बात करें तो 1869.80 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 0.32% बढ़कर बंद हुआ। 23 सितंबर 2024 को शेयर की कीमत 1,953 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 1544 रुपये है। यह भाव मई 2024 में था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें