Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra marazzo sold only 257 units in the last 12 months

अर्टिगा के टक्कर वाली इस एमपीवी को बीते 12 महीनों में मिले सिर्फ 257 ग्राहक, जानिए पूरी डिटेल्स

महिंद्रा मराजो के केबिन में ग्राहकों को 10.6-इंच का बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जबकि सेफ्टी के लिए कार में 2-एयरबैग दिए गए हैं। मराजो की तुलना मार्केट में मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा जैसी एमपीवी से होता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 08:40 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों में एमपीवी कारें खूब पापुलैरिटी हासिल कर रही हैं। अगर बिक्री के लिहाज से देखें तो इस सेगमेंट में मंथली औसतन 15,000 यूनिट कार की बिक्री करके मारुति सुजुकी अर्टिगा काफी आगे चल रही है। दूसरी ओर इसी सेगमेंट की एक और पॉपुलर एमपीवी महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 12 महीने यानी दिसंबर, 2023 से लेकर नवंबर, 2024 के दौरान महिंद्रा मराजो को कुल 257 ग्राहक ही मिल पाए। आइए जानते हैं महिंद्रा मराजो की बिक्री, फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

यहां देखें बिक्री की पूरी लिस्ट

दिसंबर 202362
जनवरी 202432
फरवरी 202451
मार्च 202451
अप्रैल 202420
मई 202416
जून 202412
जुलाई 202414
अगस्त 20248
सितंबर 20247
अक्टूबर 202437
नवंबर 20249

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा मराजो में ग्राहकों को 1.5-लीटर टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो 120.96bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी महिंद्रा मराजो में ग्राहकों को 18 किलोमीटर से 22 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। महिंद्रा मराजो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 16.80 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:25 साल से सुपरहिट रही ₹5.54 लाख की ये कार, अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा

धांसू फीचर्स से लैस है एमपीवी

दूसरी ओर एमपीवी के केबिन में ग्राहकों को ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.6-इंच का बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 2-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। महिंद्रा मराजो की तुलना मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा से होता है। बता दें कि महिंद्रा मराजो को कंपनी ने साल 2018 में लॉन्च किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें