Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra is going to launch two new electric cars in the coming months

खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो बजट रखिए तैयार, जल्द होने वाली है महिंद्रा के 2 EV की एंट्री; जानिए पूरी डिटेल्स

बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा साल 2024 में 2 नई EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानTue, 16 April 2024 07:53 AM
share Share

अगर आप निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि मौजूदा समय में टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार बिक्री में पूरी तरह से दबदबा बरकरार है। भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अकेले 70 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है। इसी क्रम में अब देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) साल 2024 में 2 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाली महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:एक बार फ्यूल टैंक फुल करने पर 1200 KM से ज्यादा दौड़ती है ये 4 कार

Mahindra XUV3X0

देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी एकमात्र सब–कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग 29 अप्रैल को लॉन्च होने वाली फेसलिफ्टेड XUV300 का नया नाम XUV3X0 होगा। अपडेटेड एसयूवी में मौजूद कार की तुलना में मॉडर्न फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव होगा। अपकमिंग महिंद्रा XUV300 में 10.25–इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में 35 kWh की बैटरी दी जाएगी जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 300 किलोमीटर से अधिक की रेंज ऑफर करेगी।

ये भी पढ़े:₹8.15 लाख वाली इस SUV ने बिक्री में किया कमाल, देखें टॉप-5 में कौन-कौन

MahindraXUV.e8

कंपनी के बोर्न-इलेक्ट्रिक INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड महिंद्रा XUV.e8 के साल 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी के अनुसार, इसका पहला बोर्न-इलेक्ट्रिक कार 80 kWh बैटरी पैक से लैस होगा जो 227-345 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। बता दें कि महिंन्द्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार XUV.e8 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कार में केबिन के अंदर अपडेटेड डैशबोर्ड, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें