Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Bolero Neo plus base variant arrives at dealership check all details here

शोरूम पहुंचने लगी महिंद्रा की नई 9-सीटर बोलेरो, बुकिंग करने से पहले ये जरूर देख लीजिए; सामने आई पहली सटीक फोटो

महिंद्रा की नई 9-सीटर बोलेरो शोरूम पहुंचने लगी है। अगर आप इसकी बुकिंग करने वाले हैं, तो सबसे पहले इसकी झलकियां देख लीजिए, क्योंकि इसकी पहली सटीक फोटो सामने आ गई है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानWed, 17 April 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा ने हाल ही में देश में बोलेरो नियो का 9-सीटर वैरिएंट लॉन्च किया है। इस नए मॉडल को बोलेरो नियो+ (Mahindra Bolero Neo+) कहा जाता है। ये 11.39 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी ने बोलेरो नियो+ (Mahindra Bolero Neo+) को दो वैरिएंट में पेश किया है। लॉन्च के बाद 3-लाइन एसयूवी देश भर में डीलरशिप तक पहुंचना शुरू हो गई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:फिसड्डी निकली ये कार! 31 दिन में इसे बड़ी मुश्किल से मिले 15 ग्राहक

बेस वैरिएंट में कौन से फीचर्स नहीं मिलेंगे?

नई महिंद्रा बोलेरो नियो+ को दो वैरिएंट्स P4 और P10 में पेश किया गया है। P4 ट्रिम एंट्री-लेवल वैरिएंट है। बेस वैरिएंट होने के कारण इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रिमोट की एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर वाइपर, रियर डिफॉगर, अलॉय व्हील और फॉग लाइट जैसी कुछ फीचर्स नहीं मिलते हैं।

 

BOLEROO OO

बेस मॉडल में मिलेंगे ये फीचर

इसमें ईको मोड के साथ मैनुअल एयर कंडीशनिंग, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलते हैं। बैठने की व्यवस्था के लिए दोनों वैरिएंट 2-3-4 लेआउट के साथ 9 सीटर ऑप्शन के साथ आती हैं।

इंजन पावरट्रेन

इंजन पावरट्रेन की बात करें तो नई बोलेरो नियो+ में एक नया 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह ऑयल बर्नर पिछले व्हील्स को पावर भेजता है। ये इंजन 118bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इस 9-सीटर एसयूवी का फिलहाल कोई सीधा रायवल नहीं है। हालांकि, जो ग्राहक इस प्राइस टैग में बड़ी कार (5+ सीटर) की तलाश में हैं, वे मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति सुजुकी XL6, किआ कैरेंस और महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का विकल्प चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:यामाहा ने इस स्कूटर में ठूंस-ठूंसकर भरे फीचर्स, अब स्मार्ट की से होगा कंट्रोल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें