Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda sold only 15 units of recently introduced Superb sedan in march 2024

फिसड्डी निकली ये कार! 31 दिन में इसे बड़ी मुश्किल से मिले 15 खरीदार, ग्राहकों को तरस रही ये सेडान

स्कोडा की एक सेडान कार फिर से फिसड्डी निकली। इस कार ने 31 दिन में बड़ी मुश्किल से 15 खरीदार हासिल किए हैं। ये कार बुरी तरह से ग्राहकों के लिए तरस रही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 05:44 PM
share Share

कार निर्माता कंपनी स्कोडा और फॉक्सवैगन ने मार्च 2024 में भारतीय बाजार में 24.02% की सालाना गिरावट और 20.6% MoM वृद्धि के साथ 6,331 यूनिट की बिक्री हासिल की। फॉक्सवैगन ब्रांड ने 3,529 यूनिट्स का योगदान दिया और स्कोडा की 2,802 यूनिट सेल हुई। चार्ट में स्कोडा की सुपर्ब सबसे फ्लॉप नजर आई, जिसकी बिक्री मार्च 2024 में सिर्फ 15 यूनिट पर ही अटक गई। ये कार पहले भी भारत में बिक्री पर उपलब्ध थी। कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने हाल ही में सुपर्ब सेडान को अपडेट कर इसे दोबारा पेश किया था। आइए इसकी बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:जिस SUV को खरीदने की देश भर में मची है लूट, उस पर आया ₹1.50 लाख का कैश डिस्काउंट
मॉडलOct 2023Nov 2023Dec 2023Jan 2024Feb 2024Mar 2024
कोडिएक1761262255389136
कुशाक244719082485108211371293
स्लाविया194317491960124210281358
सुपर्ब-----15
स्कोडा मासिक बिक्री456637834670237722542802

ऊपर बिक्री चार्ट में देखा जा सकता है कि स्कोडा के सभी मॉडलों की बिक्री सुपर्ब मॉडल से काफी ज्यादा है। स्कोडा ने पिछले महीने मार्च 2024 में कुल 2802 यूनिट की बिक्री हासिल की है, जिसमें सुपर्ब की सिर्फ 15 यूनिट सेल हुई हैं। इसके बाद कोडिएक की 136 यूनिट सेल हुई हैं। अन्य दो मॉडलों की बिक्री (कुशाक और स्लाविया) 1000 यूनिट्स के पार है, जो मार्केट की डिमांड को दर्शाता है। 

आपको बता दें कि सुपर्ब मॉडल की डिमांड कम होने के कारण कंपनी ने पिछले दिनों इसको बंद कर दिया था। वहीं, हाल ही में इस सेडान कार को अपडेट कर कंपनी ने फिर से पेश किया है। आने वाले महीनों में ये कार स्कोडा की बिक्री में इजाफा करेगी।  

ये भी पढ़ें:यामाहा ने इस स्कूटर में ठूंस-ठूंसकर भरे फीचर्स, अब स्मार्ट की से होगा कंट्रोल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें