ड्राइवर के बिना ही पार्किंग में चली जाती है महिंद्रा की न्यू BE 6e इलेक्ट्रिक SUV; वीडियो हो रहे वायरल
- महिंद्रा की नई BE 6e इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में एंट्री कर चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपए है। कंपनी की ये इलेक्ट्रिक SUV कई ऐसे फीचर्स से लैस है जो इसे सेगमेंट में दूसरी इलेक्ट्रिक कारों से अलग बनाते हैं।
महिंद्रा की नई BE 6e इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में एंट्री कर चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपए है। कंपनी की ये इलेक्ट्रिक SUV कई ऐसे फीचर्स से लैस है जो इसे सेगमेंट में दूसरी इलेक्ट्रिक कारों से अलग बनाते हैं। इन दिनों इसका एक ऐसा ही फीचर सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस eSUV में ऑटोमैटिक पार्किंग फीचर दिया है। इस फीचर की खास बात ये है कि ये ड्राइवरलेस फीचर है। यानी बिना ड्राइवर के ही ये कार खुद को पार्क कर लेती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंToyota Urban Cruiser Hyryder
₹ 11.14 - 19.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra BE 6e
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ferrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कंपनी ने इसे ऑटोमैटिक या मोबाइल पार्किंग फीचर का नाम दिया है। इस फीचर को जब एक्टिव किया जाता है तो कार 360 डिग्री कैमरा की मदद से चारों तरफ को स्कैन करती है। फिर खुद से ही पार्किंग एरिया को सर्च करती है। जैसे ही एरिया सर्च हो जाता है कार की स्टीयरिंग खुद से ही घूम-घूमकर पार्किंग शुरू कर देगी। इसके लिए कार कई बार आगे और पीछे भी होती है। इसे देखने को किसी जादू की तरह लगता है। खास बात ये है कि इस फीचर को मोबाइल की मदद से भी ऑपरेट कर सकते हैं।
महिंद्रा BE 6e का डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस की डिटेल
महिंद्रा BE 6e में 'BE' लोगो, टैंग्युलर LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL), LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED कनेक्टेड टेललाइट्स, एक स्टीपली-राक्ड रूफलाइन इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर, एक फ्लोटिंग फ्रंट स्पॉइलर, एक हाई बेल्टलाइन, पियानो ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग और एयरो इन्सर्ट्स के साथ 20-इंच एलॉय व्हील्स शामिल हैं।
इसमें डुअल एंटीग्रेटेड स्क्रीन, एक डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बड़ा ग्लास रूफ शामिल है। हाइलाइट्स में एक एयरक्रॉफ्ट थ्रस्टर-जैसे ड्राइव शिफ्टर और सेंटर कंसोल के ऊपर एक सेंट्रल स्पार शामिल है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी फीचर्स मिलते हैं।
इसमें 5 पैसेंजर्स के लिए सीटिंग दी है। ये देखने में काफी स्पोर्टी और अट्रैक्टिव लगती है। ये INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। कम्फर्ट और फीचर्स बढ़ाने के लिए BE 6e में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटो पार्किंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 16-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, वाहन-से-लोड (V2L) टेक, कई ड्राइव शामिल हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (घुटने वाले एयरबैग सहित), सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS से लैस है। इसमें 2 बैटरी पैक ऑप्शन 59kWh और 79kWh मिलते हैं। ARAI द्वारा दावा किए गए प्रति चार्ज 682km की रेंज ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि BE 6e के मालिक 500km से ज्यादा की रियल रेंज की उम्मीद कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।