19 दिसंबर को लॉन्च होगी किआ सिरोस SUV; मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू से होगा मुकाबला
- किआ की अपकमिंग सिरोस (Syros) SUV की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। कंपनी इसे 19 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। ये कंपनी की लाइनअप में पॉपुलर सोनेट और सेल्टोस के बीच आ सकती है।
किआ की अपकमिंग सिरोस (Syros) SUV की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। कंपनी इसे 19 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। ये कंपनी की लाइनअप में पॉपुलर सोनेट और सेल्टोस के बीच आ सकती है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ये कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।कंपनी ने इसके लिए पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि कर दी है। यह कनेक्टेड कार सिस्टम के माध्यम से वॉयस कंट्रोल के साथ एक फुली इलेक्ट्रिकल यूनिट होगी। यह पैनोरमिक सनरूफ पाने वाली दूसरी कार होगी।
इस कार की सेकेंड रो की झलक पहले ही मिल चुकी है। जिसमें पैकेज के हिस्से के तौर पर AC वेंट, सेंटर आर्मरेस्ट, सीट बैक पॉकेट और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स सामने आए हैं। हालांकि, इस कार में सबसे बड़ी समस्या पीछे की सीट की जगह है, जो 2020 में लॉन्च होने के बाद से सोनेट के साथ भी रही है। इसका मुकाबला, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल से होगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Toyota Land Cruiser
₹ 2.1 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Citroen Basalt
₹ 7.99 - 13.83 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Skoda Superb
₹ 54 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
किआ सिरोस के इंजन ऑप्शन
सिरोस भारत के लिए किआ का चौथा बजट मॉडल है, जो सोनेट और सेल्टोस के बीच में फिट बैठता है। इसमें सोनेट के समान ही इंजन पैकेज का उपयोग करने की उम्मीद है, जिसका मतलब ये है कि इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल दिया जाएगा। सभी इंजन ऑप्शन MT और AT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध हो सकते हैं।
किआ सिरोस का एक्सपैक्टेड डिजाइन और एलिमेंट
>> किआ सिरोस के जो फोटो सामने आए हैं उसमें ये बॉक्सी लुक के साथ नजर आई है। इसके इंटीरियर में सोनेट और सेल्टोस दोनों से ज्यादा जगह मिलेगी। लेटेस्ट कार में क्लैमशेल बोनट दिया है, जो हेडलाइट्स के ऊपर से शुरू होता है। इसके हेडलैंप और DRL का आकार और डिजाइन किआ EV9 से प्रेरित हैं। गाड़ी के पिछले हिस्से में टेल लाइट का वर्टिकल डिजाइन और बंपर पर नंबर प्लेट लगाई गई है।
>> नए स्पाई शॉट्स में इसके सामने की तरफ LED DRLs, क्लैमशेल बोनट डिजाइन, फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs, डुअल-टोन रूफ रेल्स और एलॉय व्हील और एक शार्क-फिन एंटीना जैसी डिटेल सामने आ गई। वहीं, इसमें पीछे की विंडशील्ड के दोनों तरफ एल-शेप्ड की LED लाइटिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और नीचे बम्पर पर टेललाइट मुख्य एलिमेंट हैं।
360-डिग्री कैमरा और ADAS मिलेगा
इंटीरियर की बात करें तो सिरोस प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। इसमें 10.25-इंच का सेल्टोस जैसा डिजिटल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है। कार में वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और बोस ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। पिछले स्पाई शॉट्स के आधार पर सिरोस B-SUV के इंटीरियर पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट से लैस होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।