अब इस देश में तहलका मचाएगी भारत में बनी टोयोटा की ये बजट कार, कंपनी ने नाम, इंजन सब बदल दिया; कीमत में भी आया बड़ा फर्क
अब भारत में बनी टोयोटा टेजर का नया अवतार दक्षिण अफ्रीका की सड़कों पर तहलका मचाएगा। नए नाम और इंजन के साथ कंपनी ने इसे साउथ अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
याद है कुछ समय पहले टोयोटा (Toyota) ने अपनी सबसे छोटी SUV टेजर (Toyota Taisor) लॉन्च की थी? हाल ही में भारत में लॉन्च हुई टेजर (Toyota Taisor) को कंपनी ने अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बाजार में भी उतार दिया है, लेकिन वहां इसे एक नए नाम और नए इंजन के साथ पेश किया गया है, तो आइए जरा विस्तार से इस कार की डिटेल्स जानते हैं।
दक्षिण अफ्रीका में कार को मिला नया नाम
दक्षिण अफ्रीका में टेजर एसयूवी को टोयोटा स्टारलेट क्रॉस नाम दिया गया है। ये इसलिए हुआ, क्योंकि वहां पहले से ही टोयोटा ग्लैंजा को स्टारलेट के नाम से बेचा जाता है। बता दें कि असली वाली टोयोटा स्टारलेट 1970, 80 और 90 के दशक में कई देशों में काफी लोकप्रिय थी। ये गाड़ी भारत में तो नहीं आई थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में टोयोटा ने इसे फिर से जिंदा कर दिया। दरअसल, ये कार मारुति सुजुकी बलेनो का SUV मॉडल है। मारुति ने कुछ महीनों पहले बलेनो बेस्ड फ्रोंक्स लॉन्च की थी, जिस पर टोयोटा की टेजर तैयार की गई है। इसी एसयूवी को दक्षिण अफ्रीका में स्टारलेट क्रॉस नाम दिया गया है।
डिजाइन में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, डिजाइन की बात करें तो टोयोटा स्टारलेट क्रॉस बिल्कुल भारत वाली टेजर जैसी ही दिखती है। इसके हेडलैंप, डुअल LED DRLs और 10-स्पोक अलॉय व्हील्स बिल्कुल वही हैं। इंटीरियर का डिजाइन भी वही है, सिर्फ फर्क ये है कि भारत में इसका इंटीरियर ब्लैक और मैरून कलर का है, वहीं दक्षिण अफ्रीका में इसके अंदर थोड़ा गोल्डन कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में ये दो और कलर- ब्लैक और ब्लू में भी उपलब्ध है, जो भारत में नहीं मिलते।
फीचर्स की भरमार
फीचर्स के मामले में भी ये गाड़ी काफी धांसू है। इसमें 9-इंच का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, मल्टी-फंक्शन फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
लेकिन इंजन है बिल्कुल अलग
ध्यान देने वाली बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका वाली स्टारलेट क्रॉस में भारत वाली टेजर का इंजन नहीं दिया गया है। भारत में जहां टेजर 1.0-litre टर्बो पेट्रोल और 1.2-litre नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, वहीं दक्षिण अफ्रीका में इसे 1.5-litre नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। ये इंजन 103 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
कीमत क्या है?
इसके कीमत की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका में टोयोटा स्टारलेट क्रॉस की कीमत 299,900 से 359,300 रैंड (लगभग 13.70 लाख रुपये से 16.50 लाख रुपये) के बीच है। इसकी तुलना में टोयोटा टेजर की कीमत 7.74 लाख से 12.88 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह मॉडल सीएनजी डेरिवेटिव के साथ दो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।