इस मेड-इन-इंडिया SUV ने जापान में मचाया धमाल, 4 दिनों में 50,000 बुकिंग पार; विदेश में गर्दा उड़ा रहा मारुति का ये मॉडल
मेड-इन-इंडिया जिम्नी (Jimny) ने जापान में धमाल मचा दिया है। इस एसयूवी ने 4 दिनों में 50,000 बुकिंग पार कर ली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

भारतीय बाजार में बनी सुजुकी जिम्नी (Suzuki Jimny) ने जापान में तहलका मचा दिया है। जापान में इसे सुजुकी (Suzuki) जिम्नी नोमॉड (Jimny Nomad) नाम से बेचा जाता है। लॉन्च के तुरंत बाद इस दमदार ऑफ-रोडर ने लोगों का दिल जीत लिया। सिर्फ चार दिनों में ही इस शानदार SUV की 50,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Jimny
₹ 12.74 - 14.95 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Aura
₹ 1.22 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Kriti
₹ 64,151

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Benling India Falcon
₹ 69,540

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

HCD India NPS Cargo
₹ 80,850 - 1.01 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
बुकिंग पर अस्थायी रोक, अप्रैल 2025 में शुरू होंगी डिलीवरी
जिम्नी (Jimny) की जबरदस्त मांग को देखते हुए सुजुकी (Suzuki) ने फिलहाल इसकी बुकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है। पहली खेप की डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली है। यह साफ दिखाता है कि जापानी बाजार में इस SUV को कितना पसंद किया जा रहा है।
दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक
सुजुकी जिम्नी नोमॉड (Suzuki Jimny Nomad) में वही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें सुजुकी (Suzuki) का ऑलग्रिप 4WD सिस्टम और लो-रेंज ट्रांसफर केस स्टैंडर्ड रूप में दिया गया है, जिससे यह SUV किसी भी तरह के रास्तों पर आसानी से चल सकती है।
दुनियाभर में धूम, लेकिन भारत में ठंडी बिक्री?
जिम्नी (Jimny) का क्रेज सिर्फ जापान तक ही सीमित नहीं है। यह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और मैक्सिको जैसे बाजारों में भी बेहद पॉपुलर हो रही है। हालांकि, भारत में इस SUV की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है, ताकि ज्यादा ग्राहक इसे खरीदें।
जिम्नी की बंपर सफलता से क्या सीख सकते हैं भारतीय ग्राहक?
जिम्नी (Jimny) की यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बुकिंग दिखाती है कि कॉम्पैक्ट ऑफ-रोड SUVs की डिमांड लगातार बढ़ रही है। जापान में इसकी सफलता भारतीय ग्राहकों को भी सोचने पर मजबूर कर सकती है कि यह SUV अपने सेगमेंट में कितना खास है। अगर आप भी एक दमदार, स्टाइलिश और ऑफ-रोडर SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो जिम्नी (Jimny) एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।