CNG से ऑटोमैटिक तक... बलेनो के सभी वैरिएंट पर इस महीने 55000 रुपए तक फायदा, सबसे ज्यादा कैश डिस्काउंट मिलेगा
- मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी अक्टूबर में अपनी कारों पर नवरात्रि और दीवाली डिस्काउंट लेकर आई है। इस लिस्ट में उसकी प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी शामिल है।
मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी अक्टूबर में अपनी कारों पर नवरात्रि और दीवाली डिस्काउंट लेकर आई है। इस लिस्ट में उसकी प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी शामिल है। बेलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल रहती है। वहीं, ये कई मौके पर देश की नंबर-1 कार भी बनी है। ऐसे में इस महीने इस कार को खरीदने पर 55 हजार रुपए से ज्यादा की बचत हो रही है। कंपनी इस कार पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और एक्सेसरीज ऑफर दे रही है।
बलेनो के CNG वैरिएंट पर 20 हजार, मैनुअल पर 25 हजार और ऑटोमैटिक पर 30 हजार का कैश डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। साथ ही, 3100 रुपए का ISL ऑफर और 3000 रुपए का एडिशनल एक्सेसरीज डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी अपने ग्राहकों को 5000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस अलग से दे रही है। यानी मारुति की नई कार खरीदने पर आपको 5000 रुपए की फ्लैट छूट मिल जाएगी।
बलेनो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बलेनो में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया। ये 83bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90bhp का पावर जनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। बलेनो CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
बलेनो की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1500mm और व्हीलबेस 2520mm है। नई बलेनो के AC वेंट्स को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है।
मारुति बलेनो में अब तक सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अलाफा के चार वैरिएंट में बेचा जाता है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।