Hindi Newsऑटो न्यूज़lectrix ev from flipkart only rs 43,999

Lectrix इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बेस्ट मौका, अभी सिर्फ ₹43999 में मिल रहा; बैटरी पर लाइफ टाइम वारंटी मिलेगी

  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल कंपनी लेक्ट्रिक्स ईवी (Lectrix EV) के मॉडल पर गोट सेल (Goat Sale) चल रही है। ये सेल 19 जुलाई को शुरू हुई थी। ये 25 जुलाई को खत्म हो जाएगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 12:29 PM
share Share
Follow Us on

इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल कंपनी लेक्ट्रिक्स ईवी (Lectrix EV) के मॉडल पर गोट सेल (Goat Sale) चल रही है। ये सेल 19 जुलाई को शुरू हुई थी। ये 25 जुलाई को खत्म हो जाएगी। कंपनी का दावा है कि इस सेल से ग्राहकों के पास सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका है। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर लाइफटाइम बैटरी वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसके लिए ग्राहकों को बैटरी सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी का दावा है कि अभी इस स्कूटर को 43,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

बैटरी पर लाइफ टाइम सब्सक्रिप्श
लेक्ट्रिक्स ईवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कॉस्ट 1,499 रुपए महीना है। इसके लिए ग्राहकों को पहले कंपनी का कोई भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना होगा। इसके बाद कंपनी की ऐप पर जाकर अपने ई-व्हीकल के लिए लाइफटाइम बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। इस प्लान को ऐप की मदद से ही एक्टिव कर सकते हैं। कंपनी ने इसे LXS बैटरी सब्सक्रिप्शन नाम दिया है। इसकी कीमत 49,999 रुपए है।

ये भी पढ़ें:आ गई टाटा की कर्व कूपे SUV... पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों मॉडल मिलेंगे

सिंगल चार्ज पर 100Km की रेंज
इस बैटरी की रेंज 100Km है। ये 50Km/h की टॉप स्पीड को सपोर्ट करती है। इस बैटरी को 1.25 लाख किलोमीटर चलाकर टेस्ट किया गया है। इस ई-स्कूटर में 93 गेम चेंजिंग फीचर्स और 24 स्मार्ट फीचर्स दिए हैं। स्कूटर में सीट के नीचे 25 लीटर का स्पेस मिलता है। इसमें फॉलो मी लैम्प मिल जाते हैं, जो स्कूटर को बंद करने के 10 से 15 सेकेंड तक ऑन रहते हैं। स्कूटर के फ्रंट में 90/110-10 और रियर में 110/90-10 डायमीटर वाले टायर्स दिए हैं। स्कूटर में एक SOS बटन भी मिलता है। इमरजेंसी के वक्त आप इसे सिंगल टच करके मदद मंगा सकते हैं। इसमें एंटी थेप्ट का फीचर भी मिलता है। स्कूटर हेलमेट वार्निंग भी देता है। साइड स्टैंड अलर्ट भी दिया है।

ये भी पढ़ें:बुकिंग के कितने दिन बाद मिलेगी बजाज की CNG मोटरसाइकिल? जानिए वेटिंग पीरियड

कंपनी के पास कई मॉडल मौजूद
लेक्ट्रिक्स ईवी के पोर्टफोलियो में शामिल दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसके SX25 ई-स्कूटर की रेंज 60 km है। इसकी टॉप स्पीड 25 km/h है। इसमें 2 KW का बैटरी पैक मिलता है। इसकी कीमत 54,999 रुपए है। बात करें LXS G2.0 ई-स्कूटर की रेंज 98 km है। इसकी टॉप स्पीड 55 km/h है। ये 0-40 km/h की स्पीड 10.2 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसमें 2.3 KW का बैटरी पैक मिलता है। इसकी कीमत 87,999 रुपए है। अब बात करें LXS 2.0 (Eco) ई-स्कूटर की रेंज 98 km है। इसकी टॉप स्पीड 55 km/h है। ये 0-40 km/h की स्पीड 10.2 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसमें 2.3 KW का बैटरी पैक मिलता है। इसकी कीमत 84,999 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें