Hindi Newsऑटो न्यूज़Kusha Kapila buys Mercedes Benz E Class costs more than Rs 70 lakh check all details here

एक्ट्रेस कुशा कपिला ने ली ये लग्जरी कार, रिमोट से चालू और बंद होगा इसका इंजन; सेफ्टी के लिए मिलेंगे 7 एयरबैग

सोशल मीडिया स्टार व एक्ट्रेस कुशा कपिला ने हाल ही में एक लग्जरी कार ली है। इस कार का इंजन रिमोट से चालू और बंद हो सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग मिलते हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानSun, 14 April 2024 09:41 PM
share Share

सोशल मीडिया स्टार कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने हाल ही में एक नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास (Mercedes Benz E Class) खरीदी है। ये तस्वीरें ऑटो हैंगर मर्सिडीज बेंज ने शेयर की हैं, जहां से कुशा ने लक्जरी सेडान की डिलीवरी ली थी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने कौन सा वैरिएंट लिया है। मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को दो वैरिएंट्स-एक्सक्लूसिव और एलीट में बेचती है, जिसकी कीमत 72.80 लाख और डीजल इंजन वैरिएंट की कीमत 84.90 लाख है। एक्सक्लूसिव वैरिएंट को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 74.80 लाख रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

ये भी पढ़ें:लोगों को कल से मिलेगी हीरो की ये धाकड़ बाइक, अभी बुक करने पर ₹10,000 की छूट

इंजन पावरट्रेन

ई-क्लास को पावर देने वाले तीन इंजन हैं। इसमें एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 196bhp की पावर और 320nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें एक 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जो 192bhp की पावर और 400nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके बाद 3.0-लीटर डीजल इंजन है, जो 285bhp की पावर और 600nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सभी इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं।

फीचर्स क्या हैं?

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्टीयरिंग माउंटेड टचपैड कंट्रोल, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर सीट, रिक्लाइन रियर सीट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, पार्किंग असिस्ट, 7 एयरबैग, वायरलेस चार्जिंग (फ्रंट और रियर), ड्यूल रियर टचस्क्रीन सेटअप और पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन

मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह इस कैलेंडर इयर में भारतीय कार बाजार के लिए तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी। कुछ ईवी 2024 में भी लॉन्च हो सकती हैं, जिनमें से तीन पहले ही TEV (टॉप-एंड वाहन) कैटेगिरी में हो चुके हैं।

कंपनी का वर्तमान पोर्टफोलियो

हालांकि, मर्सिडीज ने यह नहीं बताया कि वह इस साल कौन से ईवी मॉडल ला रही है। कंपनी के वर्तमान पोर्टफोलियो में EQE, EQS और AMG EQS जैसे मॉडल शामिल हैं।

साल-दर-साल बिक्री में 15% की वृद्धि

इलेक्ट्रिक कारों के लिए अपनी योजना का खुलासा करने के अलावा मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने यह भी कहा कि मार्च 2024 में समाप्त हुई आखिरी तिमाही में OEM ने देश में 5,412 यूनिट्स बेचीं, जो साल-दर-साल (YoY) 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:टोयोटा ने खोली अपनी तिजोरी! इन 3 कारों पर आया ₹1.50 लाख तक डिस्काउंट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें