लोगों को कल से मिलेगी हीरो की ये धाकड़ बाइक, शुरू होने जा रही डिलीवरी; अभी बुक करने पर ₹10,000 की छूट
हीरो मैवरिक 440 (Hero Mavrick 440) लोगों कल यानी कि 15 अप्रैल 2024 से मिलने लगेगी। जी हां, क्योंकि हीरो के इस धाकड़ बाइक की डिलीवरी शुरू होने जा रही है। इस मोटरसाइकिल को अभी बुक करने वालों को कंपनी एक्सेसरीज पर 10,000 की छूट भी दे रही है।
फरवरी 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल मैवरिक 440 लॉन्च की थी। इसे हार्ले-डेविडसन X440 के साथ को-डेवलप किया गया है। इसलिए, इन दोनों मोटरसाइकिलों में कुछ हिस्से समान नजर आते हैं। अब, कंपनी ने घोषणा की है कि वह 15 अप्रैल 2024 से मैवरिक 440 की डिलीवरी शुरू करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कीमत कितनी है?
हीरो मैवरिक 440 को तीन वैरिएंट्स बेस, मिड और टॉप में पेश किया गया है। इनकी कीमत 1.99 लाख, 2.14 लाख और 2.24 लाख है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। इसकी बुकिंग पहले से ही ओपेन है। मैवरिक 440 केवल हीरो की प्रेमिया डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएगी। 15 मार्च से पहले मोटरसाइकिल बुक करने वाले लोगों को 10,000 की कीमत की एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज की मेवरिक किट भी मिलेगी।
डिजिटल स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ
हार्ले-डेविडसन एक क्रूजर बाइक की तरह है। वहीं, मैवरिक 440 में एक रोडस्टर डिजाइन है, जिसमें एडवांस और रेट्रो एलीमेंट के मिक्सचर के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक है। हीरो मोटोकॉर्प ने फ्यूल टैंक और फेंडर के लिए मेटल का यूज किया है। इसमें ग्राहकों को एलईडी लाइट्स देखने को मिलेंगी। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलती है।
हीरो मैवरिक 440 का इंजन
हीरो मैवरिक 440 को चलाने वाला इंजन हार्ले-डेविडसन X440 जैसा ही इंजन है। यह इंजन 6,000rpm पर 27bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 4,000rpm पर 36nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो X440 के टॉर्क से 2nm थोड़ा कम है। इसके इंजन को लो-एंड टॉर्क को प्राथमिकता देने के लिए कैलिब्रेट किया गया है, जिससे यह डेली सिटी लाइफ के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन जाती है। इसमें ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड यूनिट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।