KTM की ये दो 125cc मोटरसाइकिल भारत से समेटने जा रहीं अपना बोरिया-बिस्तर, इस दिन से बिक्री हो जाएगी बंद
केटीएम इंडिया ने भारत में अपनी 125cc रेंज की धांसू बाइक Duke 125 और RC 125 की बिक्री को बंद करने का फैसला किया है। इन दोनों बाइक्स को OBD2B अपडेट नहीं मिलेगा।

केटीएम इंडिया ने भारत में अपनी 125cc रेंज की धांसू बाइक Duke 125 और RC 125 की बिक्री को बंद करने का फैसला किया है। इन दोनों बाइक्स को OBD2B अपडेट नहीं मिलेगा। यानी कि 1 अप्रैल, 2025 से ये बाइक्स बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। कंपनी ने Duke 125 को भारत में सबसे पहले 2018 में लॉन्च किया था। उसके कुछ साल बाद RC 125 को पेश किया गया था। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।
ये रहा बंद करने का कारण
न्यूज वेबसाइट bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, लॉन्च करते समय कंपनी का मानना था कि प्रीमियम और स्पोर्टी 125cc मोटरसाइकिल को शानदार रिस्पांस मिलेगा। हालांकि, मार्केट में इस सेगमेंट की Yamaha R15 और MT15 को ग्राहक ज्यादा खरीदने लगे। केटीएम ने कुछ साल पहले इसके अपडेटेड मॉडल को लाने की कोशिश की। हालांकि, ब्रांड के लिए यह रणनीति कारगर नहीं रही।
डीलरशिप के पास मौजूद है स्टॉक
इन मॉडलों की बिक्री में लगातार गिरावट को दखते हुए कंपनी को एहसास हो गया है कि 125cc रेंज में निवेश और अपग्रेड करने का कोई मतलब नहीं है। हालांकि, डीलरों के पास अभी भी इन मॉडलों का ठीक-ठाक स्टॉक होगा जिसे वे जल्द से जल्द बेचने का लक्ष्य रखेंगे।
(फोटो क्रेडिट- ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।