मार्केट में लॉन्च हुई अपडेटेड KTM 250 ड्यूक, अब खरीदने टूटेंगे ग्राहक! जानिए कितनी है कीमत
केटीएम 250 ड्यूक फेसलिफ्ट को चौतरफा मेनू स्विच लेआउट मिलता है। वहीं, स्क्रीन में बड़े रेव काउंटर के साथ नए ग्राफिक्स और नेविगेशन, हेडसेट कनेक्शन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है।
निकट भविष्य में नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी केटीएम इंडिया ने 200 Duke को अपडेट करने के बाद चुपचाप अपडेटेड 250 Duke भी लॉन्च कर दिया है। इस अपडेट के बाद मोटरसाइकिल में अब एक नई TFT स्क्रीन और 390 Duke से उधार लिए गए बूमरैंग-साइज के LED DRLs के साथ एक हेडलाइट दी गई है। न्यूज वेबसाइट bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, नई बाइक के स्विचगियर को भी अपडेट किया गया है। आइए जानते हैं अपडेटेड 250 Duke में हुए बदलाव, फीचर्स, डिजाइन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसे हैं बाइक के फीचर्स
बता दें कि अपडेट के बाद नई केटीएम 250 Duke को चौतरफा मेनू स्विच लेआउट मिलता है। वहीं, स्क्रीन में बड़े रेव काउंटर के साथ नए ग्राफिक्स और नेविगेशन, हेडसेट कनेक्शन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है। हालांकि, LCD वाले पुराने मॉडल में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर था। इस अपडेट के अलावा नई केटीएम 250 ड्यूक पहले जैसी ही है। इसमें वही शार्प और स्पोर्टी डिजाइन है जिसमें ढेर सारे कट और क्रीज हैं। वहीं, एंगुलर हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक और कॉम्पैक्ट बिल्ड में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इतनी है बाइक की कीमत
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो नई केटीएम 250 ड्यूक में मौजूदा 248cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड मोटर है जो 29.5bhp की अधिकतम पावर और 25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरी ओर 17-इंच के अलॉय पर लगे यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए अपडेट के साथ 250 ड्यूक की एक्स-शोरूम कीमत 2,41,286 रुपये हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।