Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Syros vs Kia Sonet Price Comparison, check all details

Kia Syros vs Sonet: कम पैसे में कौन सी SUV रहेगी बेस्ट? प्राइस में कितना अंतर? बुकिंग से पहले जान लें पूरी डिटेल

Kia Syros vs Sonet: अगर आप किआ की सायरोस और सोनेट में से किसी एक को लेना चाहते हैं, लेकिन कंफ्यूज हैं कि कम पैसे में कौन सी एसयूवी अच्छी डील रहेगी, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम दोनों की तुलना करने वाले हैं, जिससे आपको पता चल सके कि दोनों में कौन सी SUV आपके लिए बेहतर है?

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
Kia Syros vs Sonet: कम पैसे में कौन सी SUV रहेगी बेस्ट? प्राइस में कितना अंतर? बुकिंग से पहले जान लें पूरी डिटेल

अगर आप एक दमदार SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो किआ (Kia) की दो बेहतरीन कारें सायरोस (Syros) और सोनेट (Sonet) आपकी लिस्ट में जरूर होंगी। किआ (Kia) ने हाल ही में सायरोस (Syros) की कीमतों का ऐलान किया है, जिससे इसे सोनेट (Sonet) के साथ तुलना करना आसान हो गया है। दोनों SUVs अपने सेगमेंट में धाक जमाने के लिए तैयार हैं, लेकिन कौन सी आपके लिए सही रहेगी? आइए कीमत, फीचर्स और इंजन ऑप्शन्स के आधार पर इनकी आपस में तुलना करते हैं और जानते हैं कि कौन सी बेस्ट है?

ये भी पढ़ें:अगले 12 महीनों में किआ ताबड़तोड़ लॉन्च करेगी 4 सस्ती कारें, 1 फरवरी से होगा आगाज

पेट्रोल वैरिएंट में कौन किस पर भारी?

किआ सायरोस (Kia Syros) की शुरुआती कीमत 9 लाख से शुरू होती है, जबकि सोनेट (Sonet) की कीमत 9.15 लाख रुपये से शुरू होती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि सायरोस (Syros) केवल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जबकि सोनेट (Sonet) में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और टर्बो पेट्रोल दोनों के ऑप्शन मिलते हैं।

महंगे वैरिएंट्स की तुलना

महंगे वैरिएंट्स की तुलना करें तो सायरोस HTX+ (Syros HTX+) ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 16 लाख रुपये तक है। वहीं, सोनेट GTX प्लस (Sonet GTX Plus) डुअल टोन (इसी इंजन और गियरबॉक्स के साथ) 14.85 लाख में मिलती है। मतलब कि किआ सायरोस (Syros) का टॉप मॉडल सोनेट (Sonet) से करीब 1.15 लाख महंगा है।

डीजल वैरिएंट में कौन ज्यादा किफायती?

किआ सायरोस (Kia Syros) और सोनेट (Sonet) दोनों डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध हैं, लेकिन यहां भी कीमतों में फर्क दिखाई देता है। बेस मॉडल की तुलना करें तो पता चलता है कि सोनेट (Sonet) HTE ऑप्शन डीजल वैरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये है। वहीं, सायरोस (Syros) HTK ऑप्शन डीजल वैरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये है।

टॉप मॉडल की तुलना

टॉप मॉडल की तुलना करें तो पता चलता है कि सोनेटके टॉप GTX प्लस AT (Sonet GTX Plus AT) वैरिएंट की कीमत 15.70 लाख रुपये है। वहीं, सायरोस (Syros) के टॉप मॉडल HTX+ AT की कीमत 17 लाख रुपये है। इसका मतलब है कि डीजल वैरिएंट में भी सायरोस (Syros) सोनेट (Sonet) से ज्यादा महंगी है।

किआ सायरोस की वैरिएंट-वाइज कीमत

पेट्रोलएक्स-शोरूम प्राइस
HTK MT9 लाख
HTK (O) MT10 लाख
HTK+ MT11.5 लाख
HTX MT13.3 लाख
HTK+ AT12.8 लाख
HTX AT14.6 लाख
HTX+ AT16 लाख
  
डीजल 
HTK (O)11 लाख
HTK+12.5 लाख
HTX14.3 लाख
HTX+17 लाख
ये भी पढ़ें:खत्म हुआ इंतजार, किआ साइरोस की कीमतों से उठ गया पर्दा; जानिए डिटेल्स

कौन सी SUV है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?

सायरोस (Syros) उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो ज्यादा स्पेस और प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं। सोनेट (Sonet) एक स्टाइलिश और ज्यादा किफायती SUV है, जो शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। अगर आपका बजट कम है, तो सोनेट (Sonet) बेहतर ऑप्शन हो सकती है, लेकिन अगर आप ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो सायरोस (Syros) को चुन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें