Hindi Newsऑटो न्यूज़kia syros price will start from rs 9 lakh

खत्म हुआ इंतजार, किआ साइरोस की कीमतों से उठ गया पर्दा; जानिए वैरिएंट वाइज प्राइस और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

किआ ने अपनी मोस्ट-अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी साइरोस की कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने किआ साइरोस की बुकिंग 3 जनवरी से 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू कर दी है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
खत्म हुआ इंतजार, किआ साइरोस की कीमतों से उठ गया पर्दा; जानिए वैरिएंट वाइज प्राइस और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

किआ ने अपनी मोस्ट-अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी साइरोस की कीमतों का ऐलान कर दिया है। भारतीय मार्केट में किआ साइरोस (Kia Syros) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-मॉडल में 17.80 लाख रुपये तक जाएगी। कंपनी ने किआ साइरोस की बुकिंग 3 जनवरी से 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू कर दी है। जबकि डिलीवरी फरवरी के मध्य से शुरू होगी। आइए जानते हैं किआ साइरोस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
HTK8.99 lakh 
HTK (O)9.99 lakh
HTK+11.49 lakh 
HTX13.29 lakh
HTX+15.99 lakh
HTX+ (O)16.79 lakh

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Audi RS Q8

Audi RS Q8

₹ 2.07 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 17.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457

₹ 4.23 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Z900 RS

Kawasaki Z900 RS

₹ 16.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar RS200

Bajaj Pulsar RS200

₹ 1.84 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

कुछ ऐसी है डिजाइन

साइरोस में डिजाइन के तौर पर वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स, 17-इंच का अलॉय व्हील्स, साइड प्रोफाइल में ऑल-ब्लैक A-, C- और D-पिलर्स, रूफ रेल्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स और एक फ्लैट ग्लास एरिया के बीच बॉडी-कलर वाले B-पिलर्स दिए गए हैं। जबकि एसयूवी के रियर में हाई-माउंटेड L-शेप्ड टेल-लैंप मौजूद हैं। वहीं, नीचे की तरफ चंकी रियर बम्पर में टू-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश है जिसके दोनों तरफ वर्टिकल स्टॉप लैंप और टर्न इंडिकेटर्स हैं।

धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर एसयूवी में 12.3-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा, कार में सभी 4 सीटों के लिए वेंटिलेशन, एम्बिएंट लाइटिंग, सेंटर आर्मरेस्ट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है। जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS सूट दिया गया है।

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो एसूयवी में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120bhp की अधिकतम पावर औ 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, एसयूवी में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इन कारों से होगा मुकाबला

किआ साइरोस कुल 8 कलर ऑप्शन में मौजूद है जिसमें ऑरोरा ब्लैक पर्ल, फ्रॉस्ट ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, प्यूटर ऑलिव और स्पार्कलिंग सिल्वर शामिल है। मार्केट में इस एसूयवी का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, नई स्कोडा काइलाक और हुंडई वेन्यू जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें