किआ की इस नई SUV में मिलेंगे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन, 19 दिसंबर को होगी लॉन्च
- किआ की अपकमिंग सिरोस (Syros) SUV 19 दिसंबर को लॉन्च होगी। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ये कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। कंपनी ने इसके लिए पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि कर दी है।
किआ की अपकमिंग सिरोस (Syros) SUV 19 दिसंबर को लॉन्च होगी। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ये कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। कंपनी ने इसके लिए पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि कर दी है। यह कनेक्टेड कार सिस्टम के माध्यम से वॉयस कंट्रोल के साथ एक फुली इलेक्ट्रिकल यूनिट होगी। यह पैनोरमिक सनरूफ पाने वाली दूसरी कार होगी। अब नई डिटेल के मुताबिक, इस SUV में 2 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। दक्षिण कोरियाई कंपनी की यह डीजल इंजन के साथ आने वाला 5वां मॉडल होगा। इसका मुकाबला, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल से होगा।
सिरोस के इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो भारत में कई किआ और हुंडई मॉडल्स को पावर देता है। यह इंजन 115hp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। एक अन्य ऑप्शन में 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 120hp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। यह मैनुअल के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Toyota Land Cruiser
₹ 2.1 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Citroen Basalt
₹ 7.99 - 13.83 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Skoda Superb
₹ 54 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
किआ सिरोस का एक्सपैक्टेड डिजाइन और एलिमेंट
>> किआ सिरोस के जो फोटो सामने आए हैं उसमें ये बॉक्सी लुक के साथ नजर आई है। इसके इंटीरियर में सोनेट और सेल्टोस दोनों से ज्यादा जगह मिलेगी। लेटेस्ट कार में क्लैमशेल बोनट दिया है, जो हेडलाइट्स के ऊपर से शुरू होता है। इसके हेडलैंप और DRL का आकार और डिजाइन किआ EV9 से प्रेरित हैं। गाड़ी के पिछले हिस्से में टेल लाइट का वर्टिकल डिजाइन और बंपर पर नंबर प्लेट लगाई गई है।
>> नए स्पाई शॉट्स में इसके सामने की तरफ LED DRLs, क्लैमशेल बोनट डिजाइन, फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs, डुअल-टोन रूफ रेल्स और एलॉय व्हील और एक शार्क-फिन एंटीना जैसी डिटेल सामने आ गई। वहीं, इसमें पीछे की विंडशील्ड के दोनों तरफ एल-शेप्ड की LED लाइटिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और नीचे बम्पर पर टेललाइट मुख्य एलिमेंट हैं।
360-डिग्री कैमरा और ADAS मिलेगा
इंटीरियर की बात करें तो सिरोस प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। इसमें 10.25-इंच का सेल्टोस जैसा डिजिटल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है। कार में वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और बोस ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। पिछले स्पाई शॉट्स के आधार पर सिरोस B-SUV के इंटीरियर पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट से लैस होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।