डीलरयार्ड से न्यू होंडा अमेज का वीडियो LEAK; पहली बार क्लियर फोटो सामने आए; डिजायर से मुकाबला
- होंडा अपनी अमेज फेसलिफ्ट 4 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ये डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। ऐसे में डीलरयार्ड से इसके फोटो सामने आने लगे हैं। अब पहली बार इसके एकदम क्लियर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
होंडा अपनी अमेज फेसलिफ्ट 4 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ये डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। ऐसे में डीलरयार्ड से इसके फोटो सामने आने लगे हैं। अब पहली बार इसके एकदम क्लियर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, न्यू अमेज की एक छोटी वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम पर carindianews ने शेयर किया है। इन वीडियो में कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर दिखाई दे रहा है। नए मॉडल में कई चेंजेस देखने को मिल रहे हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला न्यू जेन मारुति डिजायर से होने वाला है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
>> नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट के नए स्पाई शॉट्स में नए कलर दिख रहा है। ये मौजूदा मॉडल की तरह रेडिएंट रेड मेटैलिक हो सकता है। या फिर नया कलर हो सकता है। इसमें एक नया डिजाइन इस्तेमाल किया है, जो ग्लोबल लेवल पर बिकने वाली लेटेस्ट Accord से मिलता-जुलता है। यह मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है, जो इसे एक मजबूत और मस्कुलर फील भी देता है। इसमें ज्यादा बड़ी ग्रिल के साथ एक नया फेशिया दिया है। ग्रिल के ऊपर प्रीमियम अपील के लिए क्रोम बार दिया है।
>> इसमें नई हेडलाइट्स और उनमें इंटीग्रेटेड LED DRLs दिए हैं। उनमें प्रोजेक्टर के अंदर LED हैं और ऐसा लगता है कि LED प्रोजेक्टर फॉग लाइट भी हैं। नए बंपर और फॉग लाइट हाउसिंग को भी फिर से डिजाइन किया गया है। फ्रंट विंडस्क्रीन में अब रेन-सेंसिंग वाइपर के लिए सेंसर हैं, जो मौजूदा मॉडल में नहीं थे। साइड में एलॉय व्हील्स के लिए नए डिजाइन को छोड़कर काफी कुछ समान है। हमें कोई 360-डिग्री कैमरा भी नहीं दिखा। रियर में नया बंपर, शार्क फिन एंटीना और नई टेललाइट्स हैं जो सिटी में देखी गई टेललाइट्स जैसी ही दिखाई देती हैं।
>> अब बात करें न्यू अमेज फेसलिफ्ट के इंटीरियर को इसके अंदर कई चेंजेस देखने को मिलते हैं। इसमें सिटी और एलिवेट से लिया गया एक नया स्टीयरिंग व्हील दिख रहा है। इसमें पहले से ज्यादा एडवांस्ड लुक के लिए एक नया डैशबोर्ड डिजाइन और सेंटर कंसोल मिलता है। इसमें एक नई फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है, जो देखने में 10.2-इंच की बड़ी यूनिट जैसी लगती है। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट कर सकता है। इसमें रियर AC वेंट भी मिल सकते हैं।
नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट का इंजन
नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट में पहले की तरह ही 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन होगा। यह शायद एक अच्छी बात है क्योंकि मारुति सुजुकी डिजायर ने हाल ही में एक 3-सिलेंडर इंजन में बदलाव किया है। अमेज फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में एकमात्र अच्छी दिखने वाली सब 4m सेडान है जिसमें एक सहज 4-सिलेंडर इंजन है।
सोर्स: carindianews
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।