Photo Gallery: स्टाइलिश डिजाइन, मल्टी इंजन और लग्जरी इंटीरियर; भारत आ गई किआ की ये नई SUV
- किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल न्यू सिरोस SUV पेश कर दी है। कंपनी ने सिरोस में कई शाददार फीचर्स दिए हैं। खास बात ये है कि कंपनी ने इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में पूरी तरह अलग रखा है।
किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल न्यू सिरोस SUV पेश कर दी है। कंपनी ने सिरोस में कई शाददार फीचर्स दिए हैं। खास बात ये है कि कंपनी ने इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में पूरी तरह अलग रखा है। इसकी बुकिंग 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। वहीं, डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी। अभी इसकी कीमतों का एलान नहीं किया गया है। ये कंपनी का भारतीय बाजार में 7वां मॉडल है। चलिए फोटो के साथ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं।
किआ ने अपनी इस SUV का नाम ग्रीक आइलैंड के नाम पर रखा है। इस नई SUV को ज्यादा स्पेशियस बनाया गया है। इसमें रिक्लाइनिंग रियर सीट मिलती हैं। बात करें इसके फीचर्स तो इसमें LED लाइट्स, LED DRLs, पैनोरमिक सनरूफ, LED टेल लाइट्स, एंबिएंट लाइट्स दी है।
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, टैरेन और ड्राइविंग मोड्स, वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जर, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग, ABS, EBD, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं।
किआ सिरोस SUV में 1 लीटर कैपेसिटी वाला टर्बा पेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम इंजन दिया गया है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है, 116 बीएचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
किआ सिरोस को सेल्टोस और सोनेट के बीच में रखा गया है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी इनके बीच में कोई अन्य SUV मौजूद नहीं है। इसका मतलब यह है कि सिरोस उन ग्राहकों को टारगेट करेगी जो सब-कॉम्पैक्ट SUV के हाई ट्रिम की तलाश कर रहे हैं।
GalleryKia Syrosजो ग्राहक किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर और अन्य जैसी कॉम्पैक्ट SUV के एंट्री लेवल वैरिएंट की तलाश कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।