Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Syros Petrol Vs Desial Prices Compared

पेट्रोल या डीजल... सिरोस के किस वैरिएंट को लेने में फायदा? जानिए दोनों की कीमतों का अंतर

  • किआ सिरोस (Kia Syros) कीमतों से फाइनली पर्दा उठ गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपए तय की है। ये टॉप वैरिएंट के लिए 17.80 लाख रुपए तक जाएंगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल या डीजल... सिरोस के किस वैरिएंट को लेने में फायदा? जानिए दोनों की कीमतों का अंतर

किआ सिरोस (Kia Syros) कीमतों से फाइनली पर्दा उठ गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपए तय की है। ये टॉप वैरिएंट के लिए 17.80 लाख रुपए तक जाएंगी। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया है। ऐसे में आप भी इंजन के हिसाब से कीमतों को लेकर कन्फ्यूज हैं, तब हम आपको पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की कीमतों में अंतर बता रहे हैं। ताकी आप अपने लिए इस SUV का बेहतर ट्रिम सिलेक्ट कर पाएंगे।

किआ सिरोस: पेट्रोल Vs डीजल कीमतें
मैनुअल ट्रांसमिशन
वैरिएंटपेट्रोलडीजलअंतर
HTK₹8,99,900--
HTK (O)₹9,99,900₹10,99,900₹1,00,000
HTK Plus₹11,49,900₹12,49,900₹1,00,000
HTX₹13,29,900₹14,29,900₹1,00,000

सबसे पहले बात करतें सिरोस के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की तो HTK पेट्रोल की कीमत 8,99,900 रुपए है। इसे डीजल में लॉन्च नहीं किया गया है। HTK (O) पेट्रोल की कीमत 9,99,900 रुपए और डीजल की कीमत 10,99,900 रुपए है। इनकी कीमत में 1 लाख का अंतर है। HTK प्लस पेट्रोल की कीमत11,49,900 रुपए और डीजल की कीमत 12,49,900 रुपए है। इनमें भी 1 लाख का अंतर है। HTX पेट्रोल की कीमत 13,29,900 रुपए और डीजल की कीमत 14,29,900 रुपए है। इनमें भी 1 लाख का अंतर है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने 31 दिन में बेच दीं 2.12 लाख से ज्यादा कार, मिली सबसे बड़ी मंथली सेल
किआ सिरोस: पेट्रोल Vs डीजल कीमतें
ऑटोमैटित ट्रांसमिशन
वैरिएंटपेट्रोलडीजलअंतर
HTK Plus₹12,79,900--
HTX₹14,49,900--
HTX Plus₹15,99,900₹16,99,900₹1,00,000
HTX Plus (O)₹16,79,900₹17,79,900₹1,00,000

अब बात करतें सिरोस के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की तो HTK प्लस की कीमत 12,79,900 रुपए और HTX की कीमत 14,49,900 रुपए है। इन दोनों के डीजल वैरिएंट नहीं मिलेंगे। HTX प्लस पेट्रोल की कीमत 15,99,900 रुपए और डीजल की कीमत 16,99,900 रुपए है। यानी दोनों की कीमत में 1 लाख रुपए का अंतर है। इसी तरह, HTX Plus (O) पेट्रोल की कीमत 16,79,900 रुपए और डीजल की कीमत 17,79,900 रुपए है। इनमें भी 1 लाख रुपए का अंतर है।

ये भी पढ़ें:पहले ही महीने हुंडई के लिए गेम चेंजर बन गई क्रेटा EV, इस SUV की 18522 यूनिट बिकी

किआ सिरोस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

किआ सिरोस SUV में 1 लीटर कैपेसिटी वाला टर्बा पेट्रोल स्‍मार्टस्‍ट्रीम इंजन दिया गया है। इसे 6-स्‍पीड मैनुअल और 7-स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो सोनेट, सेल्टोस और किआ कैरेंस को पावर देता है। सिरोस में डीजल 116 बीएचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

किआ ने अपनी इस SUV का नाम ग्रीक आइलैंड के नाम पर रखा है। इस नई SUV को ज्‍यादा स्‍पेशियस बनाया गया है। इसमें रिक्‍लाइनिंग रियर सीट मिलती हैं। बात करें इसके फीचर्स तो इसमें LED लाइट्स, LED DRLs, पैनोरमिक सनरूफ, LED टेल लाइट्स, एंबिएंट लाइट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, टैरेन और ड्राइविंग मोड्स, वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जर, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम दिया है।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना होगा सस्ता! ईवी बैटरी को लेकर सरकार का बड़ा एलान

सेफ्टी के लिए इस SUV में लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ABS, EBD, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं। किआ सिरोस को सेल्टोस और सोनेट के बीच में रखा गया है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी इनके बीच में कोई अन्य SUV मौजूद नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बेस टर्बो ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए हो सकती है, जो टॉप वैरिएंट के लिए 15 लाख रुपए तक जा सकती हैं।

सिरोस उन ग्राहकों को टारगेट करेगी जो सब-कॉम्पैक्ट SUV के हाई ट्रिम की तलाश कर रहे हैं। या जो ग्राहक किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर और अन्य जैसी कॉम्पैक्ट SUV के एंट्री लेवल वैरिएंट की तलाश कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें