Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Sonet more features in lower variants prices start Rs 8.19 lakh

सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ बहुत कुछ, KIA ने सिर्फ 8 लाख रुपए लॉन्च की नई SUV!

  • किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सोनेट SUV में नए एंट्री लेवल वैरिएंट जोड़े हैं। जिसके बाद इस SUV में कई शानदार फीचर्स के बाद भी कीमत कम हो गई है। सोनेट में अब दो नए ट्रिम्स HTE(O) ट्रिम बेस HTE ट्रिम के ठीक ऊपर है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 April 2024 11:03 AM
share Share

किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सोनेट SUV में नए एंट्री लेवल वैरिएंट जोड़े हैं। जिसके बाद इस SUV में कई शानदार फीचर्स के बाद भी कीमत कम हो गई है। सोनेट में अब दो नए ट्रिम्स HTE(O) ट्रिम बेस HTE ट्रिम के ठीक ऊपर है। पेट्रोल इंजन के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपए है। वहीं, डीजल HTE(O) की एक्स-शोरूम कीमत कीमत 10.00 लाख रुपए है। बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2024 में सोनेट फेसलिफ्ट लॉन्च की थी। कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला मॉडल आने से ग्राहकों के सामने नया ऑप्शन आ गया है।

Kia Sonet lower variants

सोनेट HTE(O), HTK(O) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सोनेट के नए HTE(O) और HTK(O) दोनों वैरिएंट में सनरूफ जैसा शानदार फीचर मिलता है। पहले कंपनी सनरूफ को अपने हाई ट्रिम वैरिएंट में ही दे रही थी, लेकिन अब जिन ग्राहकों को बजट कम है वे भी सनरूफ वाली कार खरीद पाएंगे। इसके अलावा HTK(O) में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड टेललैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:सुजुकी चुपके से लाई स्विफ्ट का नया मॉडल, ग्रीन कलर से नजर नहीं हटेगी!

जहां तक सोने के इंजन ऑप्शन की बात है तो इसे पेट्रोल या डीजल पावरट्रेन में खरीद पाएंगे हैं। इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 83hp का पावर जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसका ARAI माइलेज 18.83kmpl है। वहीं, 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन 116hp का पावर जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस SUV को सड़क पर दौड़ाया, तो कंपनी के बताए माइलेज की खुल गई पोल!

सोनेट कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती है। इन दिनों इस सेगमेंट की SUV भारतीय ग्राहकों को खूब पंसद आ रही है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन हाई डिमांड मॉडल है। इसके साथ, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी दूसरी कॉम्पैक्ट SUV भी लोगों को पसंद आ रही हैं। महिंद्रा XUV300 भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इसकी नया मॉडल जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें