बिल्कुल नए अवतार में आ रही देश में 600000 से ज्यादा ग्राहकों वाली ये SUV, जानिए कितनी बदल जाएगी कार
भारतीय ग्राहकों के बीच किआ सेल्टोस (Kia Seltos) लगातार पसंद की जाती रही है। अब कंपनी सेल्टोस की बिक्री को बढ़ाने अगले साल यानी 2025 में इसे अपडेट करने जा रही है।
भारतीय ग्राहकों के बीच किआ सेल्टोस (Kia Seltos) लगातार पसंद की जाती रही है। अब कंपनी किआ सेल्टोस की बिक्री को बढ़ाने अगले साल यानी 2025 में इसे अपडेट करने जा रही है। बता दें कि सेल्टोस फेसलिफ्ट के लॉन्च से पहले इसे भारतीय सड़कों पर पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई सेल्टोस में ग्राहकों को अपडेटेड फीचर्स, हाइब्रिड पावरट्रेन और रिफ्रेश्ड एस्थेटिक्स मिलने की संभावना है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार नई सेल्टोस अगले साल की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च हो सकती है।
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
सेल्टोस का बॉक्सी और रग्ड प्रोफाइल बरकरार है लेकिन डिजाइन में बड़े अपडेट की उम्मीद है। वहीं, फ्रंट एंड रियर बंपर, ग्रिल और लाइटिंग एलिमेंट को मॉडर्न टच दिया गया है। इसके अलावा, कार में नया अलॉय-व्हील भी मिलेगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंKia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इतनी बदल जाएगी कार की केबिन
दूसरी ओर नई किआ सेल्टोस में पूरी तरह से नया केबिन होने की उम्मीद है। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इसमें में डुअल-टोन सीटें, ऑरेंज एक्सेंट और डोर ट्रिम्स के साथ हेडरेस्ट और एम्बिएंट लाइटिंग भी शामिल है। हालांकि, डैशबोर्ड और कॉकपिट को छुपाया गया था। इसके अलावा, कार में मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड भी दिया जा सकता है जिसमें एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम मटीरियल शामिल हैं।
कुछ ऐसा होगा कार का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो किआ सेल्टोस में मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, ग्राहकों को नई सेल्टोस में हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि नई सेल्टोस में 1.6-लीटर का हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है जो 141bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।
6 लाख एसयूवी बेच चुकी है कंपनी
बता दें कि किआ सेल्टोस ने साल 2024 की शुरुआत में ही 6 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि कंपनी ने सेल्टोस को साल 2019 में लॉन्च किया था। मार्केट में किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर जैसी मिड-साइज एसयूवी से होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।