Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Wagonr Discount March 2024

देश की नंबर-1 कार पर आया ₹67000 का डिस्काउंट, सिर्फ इतने दिन ही मिलेगा ऑफर का फायदा

  • मारुति सुजुकी वैगनआर एक बार देश की नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। पिछले महीने यानी फरवरी में वैगनआर की 19,412 यूनिट बिकी थीं। इस तरह ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 March 2024 12:56 PM
share Share

मारुति सुजुकी वैगनआर एक बार देश की नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। पिछले महीने यानी फरवरी में वैगनआर की 19,412 यूनिट बिकी थीं। इस तरह ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। ऐसे में अब कंपनी ने इस नंबर-1 कार पर इस महीने के डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी वैगनआर के दोनों इंजन ऑप्शन पर डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 67,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। कंपनी कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट के तहत ये डिस्काउंट दे रही है। बता दें इस हैचबैक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 554,500 रुपए है। ये ऑफर 31 मार्च तक ही वैलिड रहेगा।

Maruti Suzuki Wagonr Discount March 2024
Maruti Suzuki Wagonr Discount March 2024
Maruti Suzuki Wagonr Discount March 2024
Maruti Suzuki Wagonr Discount March 2024
ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती कार की कीमत ₹3.99 लाख, इस पर ₹62000 का डिस्काउंट

वैगनआर के फीचर्स
मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें:शोरूम जाकर तुरंत उठा लो मारुति की ये 'माइक्रो SUV', मिल रहा ₹62000 का डिस्काउंट

वैगनआर का माइलेज
यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल VVT इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें