Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki swift emi calculator loan interest july 2024

90, 80 या 70 हजार नहीं... बल्कि 65000 रुपए देकर खरीद पाएंगे मारुति की न्यू स्विफ्ट; यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

  • मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,49,000 रुपए है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक के कुल 11 ट्रिम में खरीद पाएंगे। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9,64,500 रुपए तक है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 July 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,49,000 रुपए है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक के कुल 11 ट्रिम में खरीद पाएंगे। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9,64,500 रुपए तक है। ऐसे में आप भी इस प्रीमियम और लग्जरी हैचबैक को खरीदने का प्लान बना रहे है, लेकिन आपके सामने बजट की प्रॉब्लम है। तब हम आपको इसकी EMI का गणित भी बता रहे हैं। आप इस हैचबैक को मिनिमम 64900 रुपए का डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। बैंक आपको लोन कितना देगा ये आपके सिबिल स्कोर पर भी डिपेंट करता है।

इन दिनों कई बैंक या फाइनेंस कंपनियां आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर देखने के बाद 100% या कम इंटरेस्ट रेट पर ऑटो लोन भी ऑफर करती हैं। ऐसे में हम यहां पर आपको 9% के इंटरेस्ट रेट और 7 साल के टेन्योर पर लोन का गणित बता रहे हैं। यहां लोन अमाउंट सिर्फ कार की एक्स-शोरूम कीमत पर ही मिलेगा। मान लेते हैं कि बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको 90% तक लोन 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए देती हैं, तब न्यू स्विफ्ट के अलग-अलग वैरिएंट पर कितनी EMI बनेगी, यहां समझिए।

वैरिएंटLXI
एक्स-शोरूम कीमत₹6,49,000
डाउन पेमेंट (10%)₹64,900
लोन अमाउंट (90%)₹5,84,100
मंथली EMI₹9,398
लोन टेन्योर7 साल

नंबर-1: आप न्यू स्विफ्ट का LXI वैरिएंट खरीदते हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6,49,000 रुपए है। ऐसे में इसका 10% डाउन पेमेंट 64900 रुपए होता है। वहीं, 90% लोन अमाउंट 584100 रुपए होता है। ऐसे में 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको हर महीने EMI की 9,398 रुपए देने होंगे।

वैरिएंटVXI
एक्स-शोरूम कीमत₹7,29,500
डाउन पेमेंट (10%)₹72,950
लोन अमाउंट (90%)₹6,56,550
मंथली EMI₹10,563
लोन टेन्योर7 साल

नंबर-2: आप न्यू स्विफ्ट का VXI वैरिएंट खरीदते हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 729500 रुपए है। ऐसे में इसका 10% डाउन पेमेंट 72950 रुपए होता है। वहीं, 90% लोन अमाउंट 656550 रुपए होता है। ऐसे में 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको हर महीने EMI की 10,563 रुपए देने होंगे।

वैरिएंटVXI AMT
एक्स-शोरूम कीमत₹7,79,500
डाउन पेमेंट (10%)₹77,950
लोन अमाउंट (90%)₹7,01,550
मंथली EMI₹11,287
लोन टेन्योर7 साल

नंबर-3: आप न्यू स्विफ्ट का VXI AMT वैरिएंट खरीदते हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 779500 रुपए है। ऐसे में इसका 10% डाउन पेमेंट 77950 रुपए होता है। वहीं, 90% लोन अमाउंट 701550 रुपए होता है। ऐसे में 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको हर महीने EMI की 11,287 रुपए देने होंगे।

वैरिएंटVXI (O)
एक्स-शोरूम कीमत₹7,56,500
डाउन पेमेंट (10%)₹75,650
लोन अमाउंट (90%)₹6,80,850
मंथली EMI₹10,954
लोन टेन्योर7 साल

नंबर-4: आप न्यू स्विफ्ट का VXI (O) वैरिएंट खरीदते हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 756500 रुपए है। ऐसे में इसका 10% डाउन पेमेंट 75650 रुपए होता है। वहीं, 90% लोन अमाउंट 680850 रुपए होता है। ऐसे में 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको हर महीने EMI की 10,954 रुपए देने होंगे।

वैरिएंटVXI (O) AMT
एक्स-शोरूम कीमत₹8,06,500
डाउन पेमेंट (10%)₹80,650
लोन अमाउंट (90%)₹7,25,850
मंथली EMI₹11,678
लोन टेन्योर7 साल

नंबर-5: आप न्यू स्विफ्ट का VXI (O) AMT वैरिएंट खरीदते हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 806500 रुपए है। ऐसे में इसका 10% डाउन पेमेंट 80650 रुपए होता है। वहीं, 90% लोन अमाउंट 725850 रुपए होता है। ऐसे में 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको हर महीने EMI की 11,678 रुपए देने होंगे।

वैरिएंटZXI
एक्स-शोरूम कीमत₹8,29,500
डाउन पेमेंट (10%)₹82,950
लोन अमाउंट (90%)₹7,46,550
मंथली EMI₹12,011
लोन टेन्योर7 साल

नंबर-6: आप न्यू स्विफ्ट का ZXI वैरिएंट खरीदते हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 829500 रुपए है। ऐसे में इसका 10% डाउन पेमेंट 82950 रुपए होता है। वहीं, 90% लोन अमाउंट 746550 रुपए होता है। ऐसे में 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको हर महीने EMI की 12,011 रुपए देने होंगे।

वैरिएंटZXI AMT
एक्स-शोरूम कीमत₹8,79,500
डाउन पेमेंट (10%)₹87,950
लोन अमाउंट (90%)₹7,91,550
मंथली EMI₹12,735
लोन टेन्योर7 साल

नंबर-7: आप न्यू स्विफ्ट का ZXI AMT वैरिएंट खरीदते हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 879500 रुपए है। ऐसे में इसका 10% डाउन पेमेंट 87950 रुपए होता है। वहीं, 90% लोन अमाउंट 791550 रुपए होता है। ऐसे में 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको हर महीने EMI की 12,735 रुपए देने होंगे।

वैरिएंटZXI+
एक्स-शोरूम कीमत₹8,99,500
डाउन पेमेंट (10%)₹89,950
लोन अमाउंट (90%)₹8,09,550
मंथली EMI₹13,025
लोन टेन्योर7 साल

नंबर-8: आप न्यू स्विफ्ट का ZXI+ वैरिएंट खरीदते हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 899500 रुपए है। ऐसे में इसका 10% डाउन पेमेंट 89950 रुपए होता है। वहीं, 90% लोन अमाउंट 809550 रुपए होता है। ऐसे में 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको हर महीने EMI की 13,025 रुपए देने होंगे।

वैरिएंटZXI+ AMT
एक्स-शोरूम कीमत₹9,49,500
डाउन पेमेंट (10%)₹94,950
लोन अमाउंट (90%)₹8,54,550
मंथली EMI₹13,749
लोन टेन्योर7 साल

नंबर-9: आप न्यू स्विफ्ट का ZXI+ AMT वैरिएंट खरीदते हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 949500 रुपए है। ऐसे में इसका 10% डाउन पेमेंट 94950 रुपए होता है। वहीं, 90% लोन अमाउंट 854550 रुपए होता है। ऐसे में 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको हर महीने EMI की 13,749 रुपए देने होंगे।

वैरिएंटZXI+ DT
एक्स-शोरूम कीमत₹9,14,500
डाउन पेमेंट (10%)₹91,450
लोन अमाउंट (90%)₹8,23,050
मंथली EMI₹13,242
लोन टेन्योर7 साल

नंबर-10: आप न्यू स्विफ्ट का ZXI+ DT वैरिएंट खरीदते हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 914500 रुपए है। ऐसे में इसका 10% डाउन पेमेंट 91450 रुपए होता है। वहीं, 90% लोन अमाउंट 823050 रुपए होता है। ऐसे में 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको हर महीने EMI की 13,242 रुपए देने होंगे।

वैरिएंटZXI+ AMT DT
एक्स-शोरूम कीमत₹9,64,500
डाउन पेमेंट (10%)₹96,450
लोन अमाउंट (90%)₹8,68,050
मंथली EMI₹13,966
लोन टेन्योर7 साल

नंबर-11: आप न्यू स्विफ्ट का ZXI+ AMT DT वैरिएंट खरीदते हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 964500 रुपए है। ऐसे में इसका 10% डाउन पेमेंट 96450 रुपए होता है। वहीं, 90% लोन अमाउंट 868050 रुपए होता है। ऐसे में 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको हर महीने EMI की 13,966 रुपए देने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें