Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Gwangmyeong EVO Plant Opens to Significantly Expand EV Production Check details

इस प्लांट में बनेंगी केवल Kia की इलेक्ट्रिक कारें, तेजी से बढ़ेगा EVs का प्रोडक्शन; कंपनी ने किया उद्घाटन

किआ ने हुंडई मोटर ग्रुप के पहले सपोर्टिव ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया है। अब तेजी से कंपनी की EVs का प्रोडक्शन बढ़ेगा। यहां किआ EV3 और EV4 मॉडलों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करेगी।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 11:48 PM
share Share

किआ ने हुंडई मोटर ग्रुप के पहले सपोर्टिव ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन कर दिया है। किआ ग्वांगम्योंग ईवीओ प्लांट किआ ऑटोलैंड ग्वांगम्योंग (दक्षिण कोरिया) में स्थित है। यहां किआ EV3 और EV4 मॉडलों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करेगी। नए प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 150,000 यूनिट्स होगी। इस प्लांट की खास बात करें तो यहां एडवांस मैन्युफैक्चरिंग मशीनरी देखने को मिलेगी। यहां वाटर बेस्ड पेंटिंग और ऑटोनॉमस रोबोटिंग प्रॉसेस देखने को मिलेगा। ईवीओ प्लांट किआ के उच्च गुणवत्ता वाले ईवी लाइनअप के उत्पादन के माध्यम से इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में एक नए युग की शुरुआत करेगा।

ये भी पढ़ें:किआ की इस धांसू SUV ने कर दिया कमाल, पार किया 4.50 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा

किआ ऑटोलैंड ग्वांगम्योंग में स्थित यह नई दक्षिण कोरियाई प्लांट प्रति वर्ष 150,000 यूनिट्स की उत्पादन क्षमता रखता है। इस साल की पहली छमाही में यहां किआ EV3 का उत्पादन शुरू किया गया है, जिसके बाद 2025 की पहली छमाही में EV4 का उत्पादन होगा। 'इवोल्यूशन' शब्द से इंस्पायर किआ ग्वांगम्योंग ईवीओ प्लांट दर्शाता है कि किआ कैसे बदलता रहेगा और फ्यूचर मोबिलिटी में एक लीडर बनने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाएगा।

प्रोजेक्ट के पूरा होने का जश्न मनाने के लिए किआ ने किआ ग्वांगम्योंग ईवीओ प्लांट में आयोजित समारोह में लगभग 150 मेहमानों की मेजबानी की, जिनमें किआ के कार्यकारी उपाध्यक्ष और घरेलू उत्पादन प्रभाग के प्रमुख जून यंग चोई; ग्वांगम्योंग सिटी के मेयर सेउंग वोन पार्क और 22वीं राष्ट्रीय सभा के सदस्य ओ क्येओंग लिम और नाम ही किम शामिल थे।

आपको बता दें कि ग्वांगम्योंग ईवीओ प्लांट एक सपोर्टिव ईवी प्लांट है, जिसका निवेश कुल 401.6 बिलियन वॉन है और यह लगभग 60,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। यह किआ के लोकप्रिय ईवी मॉडलों के उत्पादन का मुख्य आधार होगा।

किआ ने ग्वांगम्योंग प्लांट 2 को रूपांतरित करने में लगभग एक वर्ष का समय बिताया है, जो 1987 में छोटे आंतरिक दहन इंजन वाहनों जैसे किआ प्राइड, एवेला और स्टोनिक के उत्पादन के लिए पूरा किया गया था। किआ ग्वांगम्योंग ईवीओ प्लांट का महत्व इस बात में भी है कि यह समूह का पहला समर्पित ईवी प्लांट है और इसे एक मौजूदा प्लांट साइट पर पूरी तरह से पुनर्निर्मित कर अगली पीढ़ी के वाहन उत्पादन के केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में तहलका मचाने आ रही नई किआ EV, 550 km से ज्यादा मिलेगा रेंज!

2025 की पहली छमाही में किआ ब्रांड की मिड-साइज इलेक्ट्रिक सेडान, EV4 को पेश करने की योजना बना रही है। किआ EV3 और EV4 समेत अपने ईवी मॉडलों के उत्पादन के लिए किआ ग्वांगम्योंग ईवीओ प्लांट का उपयोग प्रमुख उत्पादन आधार के रूप में करेगा, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 150,000 यूनिट्स है।

किआ ग्वांगम्योंग ईवीओ प्लांट के माध्यम से ब्रांड के उच्च गुणवत्ता वाले ईवी मॉडलों का उत्पादन करते हुए किआ के इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में एक नए युग की शुरुआत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें