Hindi Newsऑटो न्यूज़kia carens facelift including three amazing mpv is preparing to enter the market

खरीदनी है नई फैमिली कार तो बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 धांसू MPV; इनमें EV भी शामिल

किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपडेटेड किआ कैरेंस को कंपनी अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 12:02 PM
share Share

निकट भविष्य में अपनी पूरी फैमिली के लिए एक बड़ी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, बीते कुछ सालों में बड़ी फैमिली के लिए 7-सीटर कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा जैसी एमपीवी सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आने वाले दिनों में कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपकमिंग मॉडल में कंपनी की पॉपुलर कारों का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। आइए जानते हैं निकट भविष्य में भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी कर रही 3 ऐसी ही फैमिली कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Kia Carens Facelift

दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपडेटेड किआ कैरेंस को कंपनी अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। बदलाव के तौर पर कार में अपडेटेड हेडलैंप का सेट, कनेक्टेड एलइडी डीआरएल और रिफ्रेश फ्रंट बंपर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना कम है।

ये भी पढ़ें:भारत में टोयोटा ग्लैंजा का फेस्टिव एडिशन लॉन्च, ₹20,567 की फ्री एक्सेसरीज मिलेगी

Kia Carens EV

दूसरी ओर किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि किआ कैरेंस EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि किआ कैरेंस EV को कंपनी अगले साल यानी 2025 में लॉन्च कर सकती है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, किआ कैरेंस EV में 45kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, ड्राइविंग रेंज के बारे में ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

New Nissan MPV

दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान आने वाले दिनों में अपनी नई एमपीवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि कंपनी की अपकमिंग एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर पर बेस्ट होगी जिसकी लंबाई 4-मीटर से कम होगी। दूसरी ओर अपकमिंग निसान एमपीवी की कीमत और पावरट्रेन भी नई रेनॉल्ट ट्राइबर से काफी मिलती-जुलती होगी। यानी कि ग्राहकों के लिए अपकमिंग निसान एमपीवी एक अफॉर्डेबल ऑप्शन साबित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें