कावासाकी ने साल के अंत में इस बाइक पर दी बंपर छूट, स्टॉक खत्म होने से पहले फटाफट उठा लें
कावासाकी वर्सिस 650 (Kawasaki Versys 650Kawasaki Versys 650यह छूट 31 दिसंबर 2024 तक वैलिड है।
कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) साल के अंत में अपनी सभी बाइक्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कंपनी अपने मिडिलवेट एडवेंचर टूरर वर्सिस 650 पर साल के अंत में बंपर छूट दे रही है। कंपनी वर्सिस 650 की एक्स-शोरूम कीमत पर 30,000 रुपये की छूट दे रही है, जो वर्तमान में 7.77 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम) है। वर्सिस 650 के लिए यह साल-साल का छूट वाउचर केवल 31 दिसंबर तक या स्टॉक खत्म होने तक वैलिड रहेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंKawasaki Versys 650
₹ 7.77 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz A-Class Limousine
₹ 45.8 - 46 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz AMG A 45 S
₹ 92.5 Lakhs Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki Z900 RS
₹ 16.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कावासाकी वर्सिस 650 को दो कलर ऑप्शन
कावासाकी वर्सिस 650 (Kawasaki Versys 650) को दो कलर ऑप्शन मैटेलिक मैट डार्क ग्रे और मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक में पेश करती है। इस साल की शुरुआत में बाइक को इन दो कलर ऑप्शन के साथ अपडेट किया गया था। इसमें ऊपर विजिबल वाइजर के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलाइट मिलती है।
इंजन पावरट्रेन
कावासाकी वर्सिस 650 (Kawasaki Versys 650) में 649cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। यह 65.7bhp की पावर और 61Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
फीचर्स क्या हैं?
कावासाकी वर्सिस 650 (Kawasaki Versys 650) के फीचर्स की बात करें तो वर्सिस 650 को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT स्क्रीन, USB चार्जिंग पोर्ट, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS मिलता है।
सस्पेंशन और टायर
सस्पेंशन ड्यूटीज की बात करें तो इसमें प्रीलोड और रिबाउंड एडजस्टेबिलिटी के साथ USD फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। कावासाकी वर्सिस 650 में 17 इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जिनमें 120/70 फ्रंट और 160/60 रियर टायर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।