ऑफर! सस्ते में घर लाएं कावासाकी की ये धांसू निंजा बाइक, आ गया बंपर डिस्काउंट
दिसंबर 2024 में कावासाकी निंजा 500 पर अभी 15,000 रुपये की छूट मिल रही है। छूट इस महीने के अंत तक वैध है। ऑफर के चलते इसकी एक्स-शोरूम कीमत घटकर 5.09 लाख रुपये हो गई है।
कावासाकी निंजा 650 और निंजा 300 के साथ कावासाकी ने निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500) को भी साल के अंत के डिस्काउंट ऑफर में शामिल किया है। इसकी कीमत 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, लेकिन 15,000 रुपये के डिस्काउंट वाउचर के बाद इसकी कीमत घटकर 5.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो जाती है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास अभी एक बेहतरीन मौका है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंKawasaki Ninja 650
₹ 5.89 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki Ninja 300
₹ 3.43 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki Ninja 500
₹ 5.24 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki Z900 RS
₹ 16.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki Ninja H2
₹ 79.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki Ninja ZX4R
₹ 8.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
महीने के आखिरी तक वैलिड रहेगा ऑफर
यह डिस्काउंट ऑफर स्टॉक रहने तक या इस महीने के अंत तक वैलिड रहेगा। इसके अलावा इसमें जीएसटी भी शामिल है। कावासाकी निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500) एक अपडेटेड मॉडल है, जो निंजा 300 से ऊपर बैठती है। यह अपनी दमदार पावर और मोटर के लिए जानी जाती है।
इंजन पावरट्रेन
कावासाकी निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500) के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो कावासाकी निंजा 500 में 451cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह 9,000rpm पर 44.7bhp और 6,000rpm पर 42.6Nm बनाता है और इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
कावासाकी निंजा 500 के फीचर्स
कावासाकी निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500) के फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी, डुअल-चैनल एबीएस और एलईडी लाइट मिलती हैं। कुल मिलाकर निंजा 500 अपने रायवल की तुलना में कम फीचर से लैस है।
किससे है मुकाबला?
इसके सेगमेंट में कावासाकी निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500) का मुकाबला KTM RC 390, Aprilia RS457 और Yamaha YZF R3 से है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।