इस कंपनी की ई-कारों पर आया लोगों का दिल, नवंबर की बिक्री में 20% की भारी उछाल
JSW MG मोटर इंडिया (JSW MG Motor) कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है। कंपनी की बिक्री में नवंबर 2024 की बिक्री में 20% की भारी उछाल दर्ज की गई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
JSW MG मोटर इंडिया (JSW MG Motor) ने नवंबर 2024 में 6,019 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। इसके साथ कार निर्माता ने पिछले महीने थोक संख्या में साल-दर-साल 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। ऑटोमेकर ने इस साल-दर-साल बिक्री वृद्धि का श्रेय एमजी विंडसर ईवी की हाई डिमांड को दिया है, जो भारत में एमजी जेडएस ईवी और MG कॉमेट ईवी के बाद ब्रांड की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
एक आधिकारिक बयान में JSW MG मोटर इंडिया (JSW MG Motor) ने कहा है कि 6019 यूनिट की थोक बिक्री में एमजी विंडसर ईवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एमजी विंडसर ईवी ने इस महीने नवंबर में 3,144 यूनिट दर्ज की हैं।
JSW MG मोटर इंडिया (JSW MG Motor) ने यह भी दावा किया कि विंडसर ईवी ने लगातार दूसरे महीने ऑटो कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री का नेतृत्व किया है। कार निर्माता ने आगे कहा कि ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहनों ने इस साल नवंबर में ओईएम की कुल बिक्री का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह बिक्री प्रदर्शन ऑटो कंपनी के टोटल रेवेन्यू में इसके नए ऊर्जा वाहनों (एनईवी) की स्थिति को रेखांकित करता है।
बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) का कमाल
एमजी विंडसर ईवी को खरीदने के लिए कंपनी ने एक अनोखा विकल्प दिया है। बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) स्कीम के तहत खरीदार को कार की कीमत कम चुकानी पड़ती है और इसके बाद प्रति किलोमीटर कुछ पैसे देने होते हैं। इस वजह से विंडसर ईवी की शुरुआती कीमत सिर्फ 9.99 लाख रुपये है।
पावरफुल परफॉर्मेंस
एमजी विंडसर ईवी में 38kWh की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 332 किमी. तक की रेंज देती है। इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 134bhp की पावर और 200nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स इको, इको+, नॉर्मल और स्पोर्ट - दिए गए हैं।
एमजी मोटर की इस शानदार बिक्री से साफ है कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कंपनी के भविष्य में और भी अधिक इलेक्ट्रिक कारें लाने की योजना है, जिससे भारतीय उपभोक्ओं को और अधिक विकल्प मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।