Hindi Newsऑटो न्यूज़Jeep Compass discounts go up to Rs 2.70 lakh in March, check all details

सीधे ₹3 लाख की छूट! इन 3 SUVs पर कभी नहीं मिली इतनी बड़ी छूट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा गजब मौका

कार निर्माता कंपनी जीप (Jeep) अपनी धाकड़ SUVs कंपास (Compass), मेरेडियन (Meridian) और ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) पर जबरदस्त छूट दे रही है। इन एसयूवी को अभी लेने वाले ग्राहक सीधे 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 March 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
सीधे ₹3 लाख की छूट! इन 3 SUVs पर कभी नहीं मिली इतनी बड़ी छूट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा गजब मौका

अगर आप जीप (Jeep) SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो मार्च 2025 आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। जी हां, क्योंकि कंपनी जीप कंपास (Jeep Compass), मेरेडियन (Meridian) और ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) पर 3 लाख तक की भारी छूट दे रही है। आइए हर मॉडल पर मिलने वाले डिस्काउंट्स और ऑफर्स की पूरी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने वैगनआर के डिस्काउंट को बढ़ाकर ₹80000 किया, अब इतने में मिल जाएगी कार

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Jeep Compass

Jeep Compass

₹ 18.99 - 32.41 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Safari

Tata Safari

₹ 15.5 - 27.25 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Jeep Meridian

Jeep Meridian

₹ 24.99 - 38.79 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Harrier

Tata Harrier

₹ 15 - 26.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG Hector Plus

MG Hector Plus

₹ 17.5 - 23.67 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Isuzu V-Cross

Isuzu V-Cross

₹ 25.52 - 30.96 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

1-जीप कंपास पर 2.7 लाख तक की छूट

कीमत: 18.99 लाख से 32.41 लाख (एक्स-शोरूम)

डिस्काउंट: 2.7 लाख रुपये तक

कॉर्पोरेट बेनिफिट्स: 1.0 लाख रुपये (MY2024 मॉडल पर)

डॉक्टर्स और लीजिंग कंपनियों के लिए स्पेशल ऑफर: 15,000 रुपये

इंजन और परफॉर्मेंस

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें मिलने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन 170hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 4x4 ऑप्शन केवल Model S वैरिएंट में उपलब्ध है।

जीप कंपास (Jeep Compass) खरीदने का यह सही समय हो सकता है, क्योंकि कुछ डीलरशिप्स पर MY2024 स्टॉक लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध है।

2-जीप मेरेडियन (Jeep Meridian) पर 2.30 लाख तक की छूट

कीमत: 24.99 लाख से 38.79 लाख (एक्स-शोरूम)

डिस्काउंट: 2.3 लाख रुपये तक

कॉर्पोरेट ऑफर: 1.30 लाख रुपये (MY2024 मॉडल पर)

डॉक्टर्स और अन्य प्रोफेशनल्स के लिए स्पेशल ऑफर: 30,000

इंजन और परफॉर्मेंस

इसके इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें भी कंपास (Compass) के समान 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। ये 7-सीटर SUV दमदार परफॉर्मेंस के साथ आती है। अगर आप एक बड़ी और लग्जरी SUV की तलाश में हैं, तो मेरेडियन (Meridian) इस ऑफर के साथ एक बढ़िया डील हो सकती है।

3-जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) पर 3 लाख तक की छूट

कीमत: 67.5 लाख (एक्स-शोरूम)

डिस्काउंट: 3 लाख तक (सबसे ज्यादा)

इसके साथ ही जीप वेव एक्सक्लूसिव (Jeep Wave Exclusive) पैकेज मिलता है। इस पर 3 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिलती है।

इंजन और परफॉर्मेंस

इसके इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 272hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) पर मिलने वाली छूट इसे एक जबरदस्त लग्जरी SUV डील बनाती है।

ये भी पढ़ें:जीप कंपास और मेरिडियन SUV का क्लब एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

जीप रैंगलर पर कोई ऑफर नहीं

अगर आप जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) लेने का प्लान कर रहे थे, तो फिलहाल इस महीने इस मॉडल पर कोई छूट नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।